रास्ता खुलने से ग्रामीणों को मिली अवागमन की सुविधा

रास्ता खुलने से ग्रामीणों को मिली अवागमन की सुविधा
amjad khan शाजापुर। जिले में चल रहे राजस्व अभियान 2020 के तहत गुरुवार को ग्राम पलसावद में लगाए गए कैम्प के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि ग्राम के एक व्यक्ति गोविंद पिता अमरसिंह ने स्थानीय खाल में मुरम डालकर पानी रोक दिया है। मुरम डालने से लगभग एक किलोमीटर तक पानी रूका होने से ग्रामीणों को अवागमन में परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए प्रभारी तहसीलदार ने मौके का निरीक्षण किया और तत्काल जेसीबी बुलाकर पानी निकासी कराई और पाईप डालकर रास्ता शुरू करवाया, इससे ग्रामीणों को अवागमन की सुविधा पुन: मिल गई। ग्रामीणजन इससे प्रसन्न हैं।