उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना संक्रमित

उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना संक्रमित
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार की रात उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। डिप्टी सीएम ने लिखा, 'कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड-19 टेस्ट करवाया, जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं एवं कोविड नियमों का पालन करें।' केशव प्रसाद मौर्य से पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। सिद्धार्थ नाथ सिंह और मोहसिन रजा भी इस संक्रमण की चपेट में आ गए थे। अब इलाज के बाद दोनों स्वस्थ होकर काम पर वापस लौट चुके हैं। वहीं चेतन चौहान समेत यूपी के दो मंत्रियों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। वहीं अगर प्रदेश में कोरोना संक्रमित की स्थिति की बात करें तो 3946 नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 4 लाख 06 हजार 995 तक पहुंच गई है। इसमें से 3 लाख 51 हजार 966 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 86.47 प्रतिशत हो गया है। राज्य में कोरोना से अब तक 5917 लोगों की मौत हुई है।