राज्य सरकार वचन पत्र को ईमानदारी के साथ पूरा करेगी: कराड़ा

राज्य सरकार वचन पत्र को ईमानदारी के साथ पूरा करेगी: कराड़ा

जिले में अब तक किसानों का 305 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण माफ

amjad khan शाजापुर। राज्य सरकार पूरी ईमानदारी के साथ अपने वचन पत्र को पूरा करेगी। वचन पत्र को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने अनेक कार्य शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत प्रथम एवं द्वितीय चरण में शाजापुर जिले के 70575 किसानों का 305 करोड़ 39 लाख रुपए का कर्ज अब तक माफ कर दिया गया है। प्रदेश सरकार किसानों के 2 लाख रुपए तक के कर्ज को माफ करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बातें प्रदेश के जल संसाधन मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा ने मंगलवार को बेरछा कृषि उपज मंडी प्रांगण में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत ऋण मुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण के लिए आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। बेरछा में शाजापुर तहसील के 2629 किसानों के 16 करोड़ 95 लाख रुपए के ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। समारोह का शुभारंभ मंत्री कराड़ा एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए कराड़ा ने बताया कि शाजापुर जिले में ऋण माफी योजना का क्रियान्वयन द्रुत गति से किया जा रहा है और अब तक 70 हजार से अधिक किसानों के 2 लाख रुपए तक के कर्ज माफ हुए हैं। जिन किसानों के प्रथम एवं द्वितीय चरण में कर्ज माफ नहीं हुए हैं, उनके भी कर्ज शीघ्र माफ होंगे। किसान राज्य सरकार पर भरोसा रखें। उन्होने कहा कि जिन किसानों के ऋण माफ हो गए हैं, वे बैंक से पुन: कर्ज ले सकते हैं। उन्होने बताया कि ऋण माफी योजना के तहत प्रदेश में लगभग 55 लाख किसानों के 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक के ऋण माफ होंगे। राज्य सरकार द्वारा वचन पत्र पूरा करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम तैयार कर क्रियान्वित किए जा रहे हैं। शाजापुर जिले के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में जिले के एक भी गांव का कोई भी हिस्सा सिंचाई से वंचित नहीं रहेगा। जिले में सिंचाई एवं पेयजल आपूर्ति के लिए योजनाएं तेजी से मूर्त रूप ले रही हैं। अगले 2 साल में परिणाम सामने आने लगेंगे। मंत्री श्री कराड़ा ने बताया कि शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र को कालीसिंध एवं नर्मदा लिंक परियोजना से तथा कालापीपल विधानसभा क्षेत्र को कालीसिंध परियोजना से जोडऩे का काम किया जा रहा है। इसी तरह शाजापुर विधानसभा क्षेत्र को कालीसिंध, नर्मदा एवं पार्वती नदी से जोडऩे का काम किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जिले की योजनाओं के लिए 4570 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गई है। सरकार की ‘‘राईट टू वाटर‘‘ योजना के क्रियान्वयन के लिए जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जहां-जहां पानी की जरूरत है वहां की योजना बनाकर दें, जलसंसाधन विभाग पानी मुहैया कराएगा। उन्होने बताया कि शाजापुर एवं मक्सी की 2200 करोड़ रुपए की पेयजल योजना का काम शुरू हो गया है। इसी तरह दुपाड़ा की 6 करोड़ रुपए की पेयजल योजना के लिए टेंडर लग गए हैं। बेरछा की भी 6 करोड़ रुपए की पेयजल योजना की भी स्वीकृति जारी हो गई है। मो. बड़ोदिया को कुण्डालिया जलाशय से पानी उपलब्ध कराने की 12 करोड़ रुपए लागत की योजना का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। उन्होने बताया कि जिले के किसानों को समृद्धशाली बनाने के लिए रबी एवं खरीफ के बाद तीसरी फसल हेतु पानी उपलब्ध कराने की योजना भी बनाई जा रही है। शाजापुर के चीलर एवं पलसावद सिंचाई जलाशयों में ग्रीष्म ऋतु में पानी खत्म हो जाता है, वहां नर्मदा लिंक परियोजना से पानी लाकर जलाशयों को पुन: भर दिया जाएगा इससे किसानों को तीसरी फसल के लिए भी पानी मिलने लगेगा। मंत्री ने कहा कि सिंचाई परियोजनाओं की मुख्यमंत्री द्वारा सतत् समीक्षा की जाती है। साथ ही उन्होने बताया राजस्व विभाग द्वारा केवल 3 माह सीमांकन का कार्य किया जाता है, यह किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या है, इसके निराकरण के लिए राज्य सरकार ड्रोन से सीमांकन का कार्य कराने की योजना बना रही है, इससे पूरे साल सीमांकन का कार्य हो सकेगा। इस मौके पर उन्होने बताया कि राज्य सरकार आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए भी प्रतिबद्ध है। इसके लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम तैयार कर गांवों में शिविरों का आयोजन किया जाता है, आमजन अपनी शिकायतें एवं समस्याओं का निराकरण कराने के लिए इन शिविरों का लाभ लें। इस दौरान स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, पशुपालन सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए थे। इन स्टॉलों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी शिविर में आए किसानों को दी गई। इस मौके पर जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया अध्यक्ष अजबसिंह पंवार, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार कराड़ा, कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्रसिंह रावत, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, बेरछा सरपंच सत्तार भाई, इन्दरसिंह, आशुतोष शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कालूसिंह कुण्डला, सचिन पाटीदार, अनिल हुरकट, शोएब मेव सहित आसपास क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।