शुरू की जाए दमोह से भोपाल जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस

शुरू की जाए दमोह से भोपाल जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस
anil dubey सागर, दमोह से भोपाल जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिये थमने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा संरक्षक रघु ठाकुर के नेतृत्व में सागर स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेल मंत्री, पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक जबलपुर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान रघु ठाकुर ने कहा कि यह ट्रेन बुंदेलखंड वासियों की जीवन रेखा है। छात्र, छोटे व्यापारी घरों में कैद हैं, उनके पास जाने को साधन नहीं है। श्री ठाकुर ने मामले में चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर यही हाल रहा तो लाचार व हताश लोग आत्महत्या जैसे गलत रास्ते पर न चल पड़ें। रेल मंत्रालय ने कई गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया लेकिन इस गाड़ी का परिचालन अभी तक शुरू नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सागर-दमोह-टीकमगढ़-जरुआखेड़ा-बीना के लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो। लेकिन अभी तक राज्यरानी के परिचालन का प्रस्ताव बोर्ड में नहीं पहुंचा। इसके अलावा संपर्क क्रांति, उत्कल एक्सप्रेस, हीराकुंड, विंध्यांचल एक्स्प्रेस आदि यात्री गाड़ियों के भी परिचालन की तारीख तयकी जाए। मोर्चा ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले को लेकर अगर शीघ्र कदम नहीं उठाये गये तो फिर उपचुनाव की आचार संहिता समाप्ति व कोरोना महामारी के बाद मोर्चा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा। ज्ञापन देने वालों में डा.बद्रीप्रसाद, पं.शुकदेव प्रसाद तिवारी, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदीप गुप्ता, रफीक गनी, सुरेंद्र सुहाने, पप्पू तिवारी, राजकुमार कोरी, सिंटू कटारे, लालचंद घोषी, शिवराज सिंह, अतुल नेमा, अभिषेक पाठक, रानू ठाकुर, मिथुन घारू, आनंद ददरिया, अरविंद मछंदर, सतीश जैन, हनीफ कुरैशी, पंकज सिंघई, विनोद तिवारी, रामकिशन चौरसिया, सुनील चौकसे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।