छिंदवाड़ा में पोस्टर लगे ईनामी पोस्टर
भोपाल। छिंदवाड़ा शहर में कलेक्ट्रेट, तहसील, पार्क के समीप किसी ने पूर्व सीएम व छिंदवाड़ा के विधायक कमल नाथ एवं उनके बेटे सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में उनके वापस लाने वाले को 21000 रुपए का इनाम देने की बात लिखी गई है। पोस्टर में यह भी लिखा है कि इस संकट काल में छिंदवाड़ा की जनता उन्हें ढूंढ रही है। सुबह यह पोस्टर शहर में कई स्थानों पर देखे गए। यह पोस्टर किसने लगाएं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

छिंदवाड़ा ने बाहर से आए नाथ परिवार को ना केवल अपनाया बल्कि 40 साल तक वोट देकर पाला, उसी छिंदवाड़ा में अब कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं।
लॉक डाउन के समय लापता हैं बाप बेटे
लॉक डाउन के समय जबकि जनता को अपने जनप्रतिनिधियों की सबसे ज्यादा जरूरत है। विधायक कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ क्षेत्र में नहीं है। लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन और पुलिस केंद्र और राज्य की गाइडलाइन का अपने तरीके से समीक्षा कर लेती है। नात परिवार की ओर से जनता को कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। यही कारण है कि जनता बेहद नाराज है।