थाना देवगए़ पुलिस ने जब्त की एक लाख 35 हजार रूपए की अवैध अंग्रेजी व देशी शराब

थाना देवगए़ पुलिस ने जब्त की एक लाख 35 हजार रूपए की अवैध अंग्रेजी व देशी शराब
awdhesh dandotia मुरैना। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए अवैध शराब बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह एसडीओपी जौरा सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन में रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर से गुर्जा नहर की पुलिया से ग्राम खिडौरा तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी क्रमांक एमपी 06 सीए 9267 में से कुल 1.35 लाख रूपए कीमती 23 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब बरामद कर जब्त कर ली। उक्त अवैध शराब का परिहवन करते हुए अनूप सिंह जादौन पुत्र गोपाल सिंह जादौन निवासी सिकरौदा थाना जौरा को गिरफ्तार किया गया। इसी दरमियान एक अपराधी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। बागचीनी पुलिस ने पांच हजार रूपए का ईनामी पकड़ा मुरैना। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए फरारी इनामी एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। बागचीनी पुलिस ने अपराध क्रमांक 153/15 धारा 420, 467, 468 ता.हि.व धारा 3/7 ईसी एक्ट में 06 वर्षों से फरार 5000 रूपए का ईनामी आरोपी राधेश्याम पुत्र जण्डेल सिकरवार उम्र 42 साल निवासी ग्राम बरौली को थाना बागचीनी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी राधेश्याम सिकरवार द्वारा कॉपरेटिव बैंक में सचिव के पद पर रहते पीडीएस (खाद्यान्न वितरण) घोटाले में फरार चल रहा था। थाना जौरा पुलिस ने दो साल से फरार स्थाई वारंटी पकड़ा जौरा थाना पुलिस ने प्रकरण क्रमांक 622/14 में स्थाई वारंटी मनीष त्यागी पुत्र गिरजा शंकर त्यागी उम्र 38 साल निवासी बघेल जौरा जिला मुरैना को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। उक्त स्थाई वारंटी को पकडऩे में थाना प्रभारी जौरा उनि डीएस कुशवाह, गुलाब सिंह, भूपेन्द्र सिंह, भीकम सिंह, विकास शर्मा, गजेन्द्र सिंह, सुजान जाट, मुकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। नदी मे नहाने गया युवक नदी में डूबा मुरैना/झुण्डपुरा। चिन्नोनी थाना अन्तर्गत झुण्डपुरा के वार्ड क्रमांक 04 करजोनी मे चम्बल नदी पर नहाने गया युवक लोटकर नहीं आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज शर्मा पुत्र जयप्रकाश शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी मनिया धौलपुर राजस्थान मनिया से करजोनी बाबूबाबा के दर्शन करने आया। दर्शन से पहले नदी में नहाने गया जो लौटकर नहीं आया। जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी सोवरन सिंह यादव घटना स्थल पर पहुंचे और सर्चिग शुरू की पर युवक का पता नहीं चल सका । रात्रि हो जाने से सोवरन सिंह अपनी टीम के साथ करजोनी मे ही सर्चिंग मे लगे हुए थे। सुबह रिस्क्यू टीम के साथ फिर सर्चिग ओपरेशन शुरू किया गया जिसमें बडी मस्सकत के बाद सुबह लगभग 8:30 बजे चम्बल के भर्रा घाट पर शव मिला। जिसे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सबलगढ़ भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सबलगढ भेज दिया है।