MP चुनाव में कांग्रेस का बड़ा टेंशन: बढ़ता वोट प्रतिशत और घटती सीटें!

MP चुनाव में कांग्रेस का बड़ा टेंशन: बढ़ता वोट प्रतिशत और घटती सीटें!

भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सबसे बड़ा टेंशन बढ़ता वोट प्रतिशत और घटती सीटों को लेकर है. इस टेंशन को दूर करने के लिए कांग्रेस के दिग्गजों ने मैदानी स्तर पर पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस इस बार वोट प्रतिशत के साथ-साथ सीटों को बढ़ाने की भी कोशिश कर रही है.

दरअसल, लगातार तीन विधानसभा चुनावों में हार का सामना कर रही कांग्रेस ने पिछले दो चुनाव में चुनाव में वोटों का प्रतिशत बढ़ा जरूर है, लेकिन सीटों को बढ़ाने में कामयाब नहीं हो सकी. अब 2018 के चुनाव में वोट प्रतिशत को बढ़ाने के साथ घटती सीटों को बढ़ाने के लिए मैदानी स्तरों पर खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत दिग्गज नेताओं ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है.

कांग्रेस की नजर उन तीस सीटों पर भी है, जहां कांग्रेस कम अंतर से बीजेपी से हारी थी. कांग्रेस के नेता इस चुनाव में सत्ता बनाने के साथ 165 सीटें लाने का दावा कर रहे हैं.

विधानसभा चुनाव - 2003

कांग्रेस का वोट प्रतिशत - 31.61 %
बीजेपी का वोट प्रतिशत - 42.50 %

विधानसभा चुनाव - 2008
कांग्रेस का वोट प्रतिशत - 32.39 %
बीजेपी का वोट प्रतिशत - 37.64 %

विधानसभा चुनाव - 2013
कांग्रेस का वोट प्रतिशत - 36.38 %
बीजेपी का वोट प्रतिशत - 44.88 %

2003 के चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत 42.50 था, लेकिन 2008 में वोट प्रतिशत घटकर 37.64 प्रतिशत हो गया. इसके बाद बीजेपी के वोट प्रतिशत में बढोत्तरी हुई और ये प्रतिशत बढ़कर 44.88 हो गया. बीजेपी के सामने भी चुनौती कम नहीं है. बीजेपी के खाते में ऐसी 11 सीटे हैं, जिनसे बीजेपी के प्रत्याशी एक हजार से कम वोटों के अंतर से जीते हैं. बीजेपी का कहना है कि वोट प्रतिशत में उतार चढ़ाव होता रहता है.