मीणा समाज शक्ति संगठन की गूगल मीट में बनाई 06 माह की कार्ययोजना

मीणा समाज शक्ति संगठन की गूगल मीट में बनाई 06 माह की कार्ययोजना

घोषित प्रदेष कार्यकारिणी में पत्रकार गजराजसिंह मीणा को बनाया प्रदेष मंत्री

gajraj singh meena ब्यावरा। मीणा समाज शक्ति संगठन की प्रदेष की बैठक प्रदेषाध्यक्ष राम घुनावत होषंगाबाद की अध्यक्षता में गूगल मीट के जरिए हुई, जिसमें 06 माह की कार्ययोजना तैयार की गई। कार्ययोजना को धरातल पर उतारने के लिए जिले के प्रभारी भी बनाए गए। इस दौरान प्रदेषाध्यक्ष श्री घुनावत ने अपनी कार्यकारिणी में बदलाव करते हुए प्रदेष कार्यकारिणी की घोषणा की। प्रदेष कार्यकारिणी में पत्रकार गजराजसिंह मीणा ब्यावरा को प्रदेष मंत्री बनाया गया। अन्य पदाधिकारियों मंे वरिष्ठ प्रदेष उपाध्यक्ष जगदीष मीणा विदिषा, संगठन महामंत्री जयपाल मीणा खरगोन, सह संगठन महामंत्री नरेंद्र गुगली भोपाल, प्रचार प्रसार प्रमुख राकेष मीणा धार, महिला प्रकोष्ठ कला मीणा होषंगाबाद, महिला प्रकोष्ठ सहयोगी कुसुम मीणा विदिषा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र मीणा अलीराजपुर, आईटी सेल प्रभारी गोविंद मोठ्या भोपाल, उपाध्यक्ष माखन मीणा होषंगाबाद, हेमसिंह रिठवार सीहोर, राजेंद्रसिंह रावत मुरैना, रामभरत रावत श्योपुर, महामंत्री नेपालसिंह मीणा भोपाल, प्रकाष रावत षिवपुरी, हेमराज डोभाल रायसेन, मंत्री आषीष मीणा धार, गजराजसिंह मीणा राजगढ़, राजकुमार पटेल सीहोर और अमृत मोठ्या भोपाल को प्रदेष कार्यालय प्रमुख का दायित्व सौंपा गया। यह है 06 माह की कार्ययोजना गूगलमीट के जरिए हुई बैठक में बनाई गई 06 माह की कार्ययोजना पर कार्यकारिणी धरातल पर कार्य करेगी, कार्ययोजना के तहत कोरोना योद्वाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। गूगल मीट के माध्यम से डिबेट कराकर वक्ताओं का सम्मान किया जाएगा। संगठन का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। हर जिले में अभ्यास वर्ग लगाया जाएगा, ताकि युवा प्रतिभाओं में निखार लाया जा सकें। साथ ही अपने अपने जिले की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह पूर्वक किया जाएगा और मीनेष जयंती कार्यक्रम, रोजगार एवं व्यवसाय के क्षेत्र में तेजी से काम किया जाएगा। प्रदेष मंत्री बनने पर दी बधाई पत्रकार गजराजसिंह मीणा ब्यावरा के प्रदेष मंत्री बनने पर जिलेभर के समाज बंधुओं ने बधाई दी हैं। बधाई देने वालों में समाज के वरिष्ठ लक्ष्मीनारायण पचवार्या नरसिंहगढ़, जिला पंचायत सदस्य प्रेमकिषोर मीणा कुरावर, निवृतमान पार्षद ठाकुरप्रसाद मीणा, मीणा समाज सेवा संगठन जिलाध्यक्ष जगदीष देषवाली, शक्ति संगठन जिलाध्यक्ष दिनेष मीणा, पचोर नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाष देषवाली, डा. रवि मीणा कुरावर, विषाल मीणा राजगढ़, डा. पारस कुमार मीणा झाड़मउ, रामस्वरूप मीणा सारंगपुर, ज्ञानसिंह कुंवर कोठरी, राधेष्याम पचवार्या, पत्रकार भगवानसिंह मीणा, कैलाष मीणा कुरावर, विनोद मारण झाड़ला, विभोर वर्मा नरसिंहगढ़, नागेष रावत, गोविंद पटेल, रामगोपाल नेताजी ब्यावरा, बाबूलाल लखनवास, विष्णु प्रसाद पूर्व सरपंच कड़ियाहाट, बृजनारायण तरेनी, रूपसिंह सरपंच कांसोरकला, चंद्रप्रकाष सरपंच खूचनी, श्रीमोहन पूर्व सरपंच कानेड़, षिवराजसिंह सरपंच नेवली, ओमप्रकाष पूर्व सरपंच डोबड़ा, देवेंद्र सरपंच तरेना, रामहेत पूर्व सरपंच गिंदोरमीणा, गोकुलप्रसाद पूर्व सरपंच चाचाखेड़ी, मानसिंह पूर्व सरपंच भगवतीपुर, केषरसिंह भीलखेड़ी, महेष सरपंच पातलापानी, ओमप्रकाष पूर्व जनपद सदस्य खंडिया, ओमप्रकाष मण्डी उपाध्यक्ष सुठालिया, आषीष मीणा सहित समाज के जनप्रतिनिधि, सक्रिय सदस्य, कर्मचारी, अधिकारीगण आदि ने बधाई दी हैं।