कलेक्टर ने की धर्मगुरूओं के साथ बैठक

कलेक्टर ने की धर्मगुरूओं के साथ बैठक

कलेक्टर ने की धर्मगुरूओं के साथ बैठक

धार्मिक आयोजनों के दौरान भीड़ न करने की अपील

Collector has a meeting with religious leaders Syed Javed Ali मण्डला - कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने धर्मगुरूओं के साथ बैठक की। उन्होंने सभी से लॉकडाऊन के दौरान जारी हुए प्रतिबंधात्मक आदेशों का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्हांेने धर्मगुरूओं से कहा कि धार्मिक आयोजनों एवं स्थानों में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना से बचाने जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाये एवं अपने स्तर पर भी प्रभावी प्रयास करें। बैठक में हिन्दू धर्म के प्रतिनिधियों ने नवरात्रा के दौरान आयोजित होने वाले जवारे एवं देवी-जागरण कार्यक्रम नहीं करने की बात की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन छोटे रूप में अपने स्तर पर आयोजित करेंगे। मुस्लिम प्रतिनिधियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शुक्रवार की नमाज मस्जिदों में अदा नहीं करने की बात रखी। कलेक्टर ने घाटों पर सामूहिक स्नान नहीं करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी से कोरोना नियंत्रण के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने एवं अपने स्तर पर लागों को जागरूक करने का अनुरोध किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, एडीएम मीना मसराम सहित संबंधित उपस्थित रहे।