खेलों से विकसित होती है नेतृत्व क्षमता - संपतिया उईके

खेलों से विकसित होती है नेतृत्व क्षमता - संपतिया उईके

खेलों से विकसित होती है नेतृत्व क्षमता - संपतिया उईके

आरबी नैनपुर ने जीती स्वर्गीय संजय उईके स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता

leadership-ability-develops-through-sports-sampathi-uikey Syed Javed Ali मंडला - टिकरवारा में आयोजित संजय उईके स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आरबी नैनपुर ने उड़ता पंजाब टिकरवारा टीम को 7 विकेट से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उड़ता पंजाब टिकरवारा की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए जिसमें सूर्या ने सर्वाधिक 17 रन का योगदान दिया। आरबी नैनपुर की ओर से राजा ने 2 विकेट प्राप्त किए। जवाबी पारी खेलने उतरी आरबी नैनपुर की टीम ने सातवें ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर विजय प्राप्त किया। आरबी नैनपुर की ओर से रोहित ने नाबाद 24 रन बनाए। आरबी नैनपुर के राजा को मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरूस्कार प्रदान किया गया। राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने किया पुरूस्कार वितरण - प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता टीम के अतिरिक्त टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्यसभा सांसद संपतिया उईके के मुख्य आतिथ्य में पुरूस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने कहा कि जीवन में खेलों का अत्यधिक महत्व है। खेलों से समन्वय और अनुशासन के साथ-साथ नेतृत्व की क्षमता विकसित होती है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। राज्यसभा सांसद ने भविष्य में भी इसी तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने का विश्वास दिलाया। उन्होंने टिकरवारा के खेल मैदान के जीर्णोद्धार की भी बात कही। इससे पहले मैच का प्रारंभ कलेक्टर हर्षिका सिंह की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।