मंत्री कंषाना की अनुशंसा पर कुम्हेरी आयुष ग्राम घोषित

मंत्री कंषाना की अनुशंसा पर कुम्हेरी आयुष ग्राम घोषित
awdhesh dandotia मुरैना। मप्र शासन के आयुष विभाग के राज्य मंत्री रामकिशोर नानो कांवरे ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के केबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंषाना की विशेष अनुशंसा पर सुमावली विधानसभा के कुम्हेर ग्राम को आयुष ग्राम घोषित किया गया है। एडवोकेट देवेश शर्मा पत्रकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुमावली विधानसभा के कुम्हेरी और अरहेला गांव में शासकीय आयुर्वेदिक औषद्यालय का उन्नयन करते हुए पीएचई मंत्री कंषाना की अनुशंसा पर शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल कुम्हेरी एवं शासकीय अस्पताल आयुर्वेदिक अरहेला को आयुष हैल्थ एण्ड वेलनेस सेेंटर का उन्नयन किया गया है। सुमावली विधानसभा के कुम्हेरी और अरहेला के ग्रामीण अंचलों को भी विशेष लाभ मिलेगा और आयुर्वेदिक औषद्यियों से लोग लाभांवित होंगे। यह सौगात मप्र सरकार के आयुष विभाग ने सुमावली विधानसभा को प्रदान करते हुए कुम्हेरी और अरहेला को आयुष ग्राम घोषित किया है।