तिरोडी के मिरगपुर गांव पहुंची कोतवाली पुलिस, जमीन में दफनाये हुए शव को निकाला बाहर

तिरोडी के मिरगपुर गांव पहुंची कोतवाली पुलिस, जमीन में दफनाये हुए शव को निकाला बाहर
rafi ahmad ansari बालाघाट। कोतवाली पुलिस ने अचानक तिरोडी थाने के मिरगपुर गांव पहुंचकर 19 सितम्बर को जमीन में दफनाये हुए शव को पीएम कराने हेतू बाहर निकालने की कार्यवाही की। जहां पीएम रिपोर्ट के आधार पर अब कोतवाली पुलिस मृतक की मौत मामले में जांच पडताल करेंगी। दरअसल पूर्ववत् जानकारी अनुसार यह मामला हद्वयघात से मौत होने से जुडा है, जहां अटैक से युवक की मौत हो गई थी। युवक की मौत होने के बाद शव को मिरगपुर गांव ले जाकर दफन करवा दिया था। लेकिन जब मृतक तपेश के भाई आशिश को अपने भाई की मौत पर संदेह हुआ तो उसने 22 सितम्बर को कोतवाली पुलिस में शिकायत की और जमीन में दफन किये जा चुके शव का बाहर निकालकर शव का पीएम कराने की मांग की। जहां कोतवाली पुलिस ने तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम मिरगपुर पहुंचकर जमीन में दफनायें गये शव को बाहर निकालने की कार्यवाही की है। मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक तपेश पिता सुरेंद्र भौजार उम्र 34 वर्ष ग्राम मिरगपुर का निवासी है जो वार्ड नंबर 30 नर्मदा नगर बालाघाट में निवास करता था, जिसकी गत दिनो अटैक से मौत हो गई थी। जहां उसके शव को मिरगपुर ले जाकर जमीन में शव दफन करवाकर अंतिम क्रिया करवाई गई थी। लेकिन जैसे ही मृतक के भाई आशिष को भाई की मौत पर उसकी हत्या किये जाने का संदेह हुआ तो उसने बालाघाट पहुचंकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई और भाई के शव का पीएम कराने और मामले की जांच करने की मांग की। जहां पुलिस ने उक्त शिकायत पर प्रशासनिक कार्यवाही और अधिकारीयों के निर्देश पर आज 24 सितम्बर को मृतक तपेश के शव को उत्खनन कर बाहर निकाला और शव का पीएम करवाया। जहां शिकायत और पीएम रिपोर्ट के आधार पर अब कोतवाली पुलिस मामले की जांच पडताड करेगी।