कुर्सी जाने का दुख सहन नहीं कर पा रहे कमलनाथ, बौखलाहट में कुछ भी बोल रहे हैं: शिवराज

कुर्सी जाने का दुख सहन नहीं कर पा रहे कमलनाथ, बौखलाहट में कुछ भी बोल रहे हैं: शिवराज
मुरैना, चुनाव प्रचार के लिए मुरैना पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर लटवार किया। कमलनाथ ने शिवराज को मिलावटखोरों का भगवान बताया था। इसका जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि जिसकी जैसी भावना होती है, वैसी ही सोच होती है। वे कभी मुझे एक्टर, कभी नालायक तो कभी भूखा-नंगा कहते हैं। वे तय नहीं कर पा रहे कि कहना क्या है। शिवराज ने कहा कि कमलनाथ को कुर्सी जाने का दुख सहन नहीं हो रहा। बौखलाहट में वे कुछ भी बोल रहे हैं।