राजगढ़ जिले के 64 हजार हितग्राहियों को अन्न उत्सव में खाद्यान्न पर्ची वितरित

राजगढ़ जिले के 64 हजार हितग्राहियों को अन्न उत्सव में खाद्यान्न पर्ची वितरित
भोपाल, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह द्वारा राजगढ़ जिला मुख्यालय पर आयोजित खाद्यान्न पर्ची वितरण कार्यक्रम से पूर्व ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के दिवंगत विधायक गौवर्धन दांगी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री बी.के. अहिरवार को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में राज्य मंत्री कुशवाह ने जिले के हितग्राहियों को पर्ची वितरण की शुरूआत की। जिले में 64068 हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची वितरित की गई। राज्यमंत्री कुशवाह ने खाद्यान्न पर्ची वितरण कार्यक्रम के बाद राजगढ़ जिले के खुजनेर पहुँचकर हाल ही में शहीद हुए स्वर्गीय मनीष विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और परिजनों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई एक करोड़ रूपये की सम्मान निधि स्वरूप राशि का चेक भेंट किया।