खाद्य पदार्थों एवं मिठाईयों की हुई जांच
संयुक्त जांच दल ने की जांच
Syed Javed Ali
मण्डला - कलेक्टर हर्षिका सिंह के आदेशानुसार रक्षाबंधन पर्व पर खाद्य पदार्थों एवं मिठाइयों की जांच हेतु गठित संयुक्त जांच दल के द्वारा होटलों में विक्रय की जा रही मिठाइयों एवं अन्य खाद्य सामग्री की जांच की गई। संयुक्त जांच दल के द्वारा शंकर स्वीट्स महाराजपुर, मेघा स्वीट्स महाराजपुर, मधुरम बेकर्स एन्ड पैकर्स, टेस्टी बाइट्स, कृष्णा स्वीट्स आदि प्रतिष्ठानों की जांच की गई है। मौके पर विक्रेताओं को परिसर में साफ सफाई रखने खाद्य पदार्थ ढककर रखने हेतु निर्देशित किया गया है। इस दौरान नापतौल के उपयोग में आने वाले उपकरण एवम खाद्य पदार्थों की मात्रा की जांच तथा घरेलू गैस सिलेंडर आदि की भी जांच की गई।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन तथा नापतौल विभाग के संयुक्त जांचदल के द्वारा पड़ाव स्थित श्याम ऑयल्स एवम शिवशंकर ट्रेडर्स पर खाद्य तेल की जांच की गई है जिसमें कमी पाए जाने पर विभाग द्वारा संबंधित को सुधार सूचना पत्र जारी किया गया है। साथ ही नगरपालिका एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के संयुक्त जांच दल के द्वारा सब्जी मंडी में फल एवं सब्जियों की जांच की गई एवम खराब फल एवम सब्जी का मौके पर दल के द्वारा विनष्टीकरण कराया गया। जांच के दौरान, नगरपालिका, खाद्य एवं राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।