ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की भाभी का बिजली बिल सात महीने में आया 1 करोड़

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की भाभी का बिजली बिल सात महीने में आया 1 करोड़

लगातार नोटिस पर नहीं जमा कराया बिल, कंपनी ने काट दिया कनेक्शन

भोपाल, मध्य प्रदेश में वैसे तो इस समय सब बिजली बिल के झटके से परेशान है, लेकिन बिजली कंपनी ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के परिवार को भी नहीं बक्शा और बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया। बिलौआ क्रशर मार्केट में बिजली कंपनी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर की पत्नी मनोरमा तोमर के ऋतुराज स्टोन क्रशर का एक करोड़ रुपए से ज्यादा का बिल बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया। बिजली कंपनी के मुताबिक सात महीने से लगातार नोटिस और समझाइश देने के बाद भी बकाया बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था। चार और पर भी कार्रवाई बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार हेपनिंग इंफ्राटेक बिलौआ पर 26 लाख रुपए, शान स्टोन क्रशर बिलौआ पर 11 लाख, मंशा ग्रेनाइट बिलौआ पर 10 लाख और श्रीजी एसोसिएट बिलौआ पर 25 लाख रुपए का बिल बकाया है। इनके द्वारा भी बिल जमा नहीं कराने पर कार्रवाई करते हुए इन चारों के भी बिजली कनेक्शन काट दिए गए। एई का कहना है... इस संबंध में एई आसिफ इकबाल ने कहा कि 5 क्रशर के बिजली के कनेक्शन काटे गए हैं। इन पर 1.72 करोड़ रुपए का बिल बकाया है जो कि सात माह से जमा नहीं किया गया है।