संत रविदास जयंती चल समारोह में हमला करने वालों पर कार्यवाही की मांग

संत रविदास जयंती चल समारोह में हमला करने वालों पर कार्यवाही की मांग

संत रविदास जयंती चल समारोह में हमला करने वालों पर कार्यवाही की मांग

अंबेडकर संघ ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

demand-of-action-against-those-who-attacked-the-sant-ravidas-jayanti-walk-ceremony Syed Javed Ali मंडला - अंबेडकर संघ मंडला ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन 9 फरवरी 2020 को ग्राम छीपरी तहसील लिधौरा जिला सागर में संत रविदास जयंती चल समारोह में एक वर्ग विशेष के लोगों द्वारा किए गए हमले के विरोध में सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि 9 फरवरी 2020 ग्राम छीपरी तहसील लिधौरा जिला सागर में संत शिरोमणि रविदास जयंती चल समारोह पर ग्राम शिवपुरी के एक समाज द्वारा हमला कर गुरु रविदास की झांकी को तोड़ दिया गया। इस घटना की अंबेडकर संघ मंडला द्वारा घोर निंदा की जाती है। अंबेडकर संघ ऐसी दूषित मानसिकता रखने वाले घटना में सम्मिलित ग्राम शिवपुरी के लोगों के विरुद्ध कानूनी एवं दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग करता है। ज्ञापन में राज्यपाल व मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है कि उनके ज्ञापन पर ध्यान देते हुए कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी पुनरावृति ना हो सके और निर्भीक व स्वतंत्रता पूर्वक समाज संत एवं महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि मनाना जारी रख सके। इस दौरान बसंत चौधरी, राकेश चौधरी, दीपक प्रकाश चौधरी, रामकुमार चौधरी, अतुल चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, रामकुमार भांडे, सुनील चौधरी, राकेश चौधरी, मनीष चौधरी, विनय चौधरी, मोहन चौधरी, अंकुश चौधरी आदि शामिल थे।