Corona efect, अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ IPL 2021

Corona efect, अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ IPL 2021
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस को लेकर मचे हाहाकार के बीच आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल काल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जाता है कि कई खिलाड़ियों के कोरोना वायरस के बाद आईपीएल पर सस्पेंड होने का खतरा मंडरा रहा था, इसको देखते हुए आईपीएल के सीजन के सभी मैच डाल दिए गए हैं। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग सहित कई अन्य टीमों के खिलाड़ी कोरोनावायरस पाए गए हैं साथ ही पीजीडीसीए कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। यही नहीं रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा भी कोरोना पार्टी मिले हैं। ऐसे में क्रना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल सीजन 2021 को स्थगित कर दिया है।