राकेश यादवछिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव, इस कोरोना काल में जंहा सारा विश्व कोरोना माहमारी से जूझ रहा है वंही विकाशखण्ड में इस माहमारी से लड़ने में अपनी जान जोखिम में डाल आमजन की सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों रूपी कोरोना योध्याओ से अभद्रता रुकने का नाम नही ले रहा ये ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमे विकाशखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिले के एक ठेकेदार के द्वारा अधिकारियों के इस्तेमाल हेतु गाड़ियों की व्यवस्था का ठेका लिया गया है जिसमें बीएमओ के लिए अधिकृत वाहन के वाहन चालक सचिन राय नामक व्यक्ति से जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लगभग सभी कर्मचारी व स्वास्थ्य कर्मी वाहन चालक द्वारा रोजाना उनके कार्यो में किये जाने वाले के हस्तक्षेप के चलते त्रस्त है बीएमओ के लिए अधिकृत वाहन के वाहन चालक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों से ऐसा बर्ताव किया जाता है जैसे वो स्वयं खंड चिकित्सा अधिकारी हो,ओर क्यो ना हो अधिकारियों का वरदहस्त प्राप्त होने के कारण ही एक मामूली वाहन चालक स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यो में बाधा पहुँचा कर उनके कार्यो को प्रभावित करता है व आये दिन कर्मचारियों से विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है ऐसे में स्वास्थ्य कर्मी व अन्य कर्मचारी भी कार्य करने में अपने आप को अक्षम पा रहे है या उनके कार्य व कर्तव्य मे बाधा पहुँच रही है गत दिवस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुन्नारदेव मे कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को बीएमओ के वाहन चालक के द्वारा अभद्रता की गई जिससे प्रताड़ित होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा जिला कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा ज्ञापन दिया गया साथ ही स्थानीय थाने में भी कार्यवाही हेतु आवेदन दिया गया जिसमें बताया गया कि बीएमओ के लिए अधिकृत वाहन के वाहन चालक सचिन राय नामक व्यक्ति द्वारा लगातार यहां पदस्थ कर्मचारियो से दादागिरी दिखाते हुए धमकी देते हुए लेब मे पदस्थ लेब टेक्निशियन धर्मराज टांडेकर को जान से मारने की धमकी व जाति सूचक शब्द के इस्तेमाल करते हुए अपमानित किया गया साथ ही कार्यस्थल पर कार्य नही करने देने कि धमकी दी गई एवं हमेशा की तरह शासकीय कार्य मे व्यवधान डाल रहा है। जिसकी सूचना पूर्व मे भी कर्मचारियों द्वारा दी जा चुकी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुन्नारदेव में पदस्थ सभी कर्मचारियों को ड्राइवर सचिन राय द्वारा आये दिन धमकी देकर दवाब बनाता है ओर कहा जाता है कि मेरे आदेश का पालन करें अन्यथा यहां नौकरी नहीं करने दूंगा. एवं ट्रांसफर करवा दूंगा क्योंकि मैं बी.एम.ओ. का खास हूँ। चुंकि हम सभी कर्मचारी इस व्यक्ति से बेहद पीडित है जिससे हम मानसिक अस्वस्थता महसूस कर रहे है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की गई है कि उक्त व्यक्ति का कार्य स्थल में प्रवेश वर्जित करें। तथा यहां पदस्थ कर्मचारियो से अभद्रता पूर्वक शब्दो का उपयोग बंद करवाये अन्यथा सभी कर्मचारी
अस्पताल को पूर्णतः बंद कर हडताल करने पर विवश हो जायेगें जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
किसके शय पर मामूली ड्राइवर कर रहा कोरोना योध्याओ का अपमान - वर्तमान मे कोरोना माहमारी काल में जंहा एक ओर स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना योद्धा माना जा रहा है और कोरोना योध्याओ से अभद्रता करने वालो पर शासन कड़ी कार्यवाही कर रहा है वंही इसके उलट जुन्नारदेव सामुदायिक भवन में बीएमओ के लिए अधिकृत वाहन के वाहन चालक द्वारा अभद्रता करना किसी ना किसी बड़े अधिकारी के शय की और इशारा कर रहा है साथ ही उक्त वाहन चालक द्वारा बीएमओ का खास बताकर कोरोना योध्याओ को धमकाने की चर्चा सारे नगर में है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
आवेदन प्राप्त हुआ है माननीय कलेक्टर महोदय को प्रेषित किया जा रहा है
कमलेश नीरजतहसीलदार, जुन्नारदेव
आवेदन प्राप्त हुआ है जांच की जा रही है गवाहों को बुलाया जा रहा है
एकता सोनीउपनिरीक्षक जुन्नारदेव थाना
वाहन चालक को आज से बंद कर दिया गया है, इस विषय पर ठेकेदार से चर्चा की जायेगी।
आर के मौर्य
खंड चिकित्सा अधिकारीसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव