कांग्रेस को बूथों पर लोग नहीं मिलेंगे: प्रभात झा

कांग्रेस को बूथों पर लोग नहीं मिलेंगे: प्रभात झा

सुरेश राठखेड़ा हजारों मतों से जीत रहे हैं: प्रभात झा

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

khemraj morya पोहरी। 35 करोड़ में बिकाऊ हैं ये, कमलनाथ जी मेरी खुली चनौती है आप सिद्ध करो नहींं तो अपने मुंह में ताला लगाओ, आपने कहां देखे? एक करोड़ तो संभल नहीं पाता, ये 35 करोड़ कहां संभालेंगे। कल तक तो आप इनके साथ थे अपने जनप्रतिनिधियों को बिकाऊ बताकर आपने पाप किया है आपको इस भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए। क्या जो जनप्रतिनिधि आप चुनते हो वह बिकाऊ होता है, उसकी भी इज्जत होती है, उसका जमीर होता है, उसकी आबरू होती है वह जनता की इज्जत को कभी बिकने नहीं देगा और न ही बेचने देगा। मैं कहता हूं कि हमारे संभाग में 16 सीटों पर चुनाव होने हैं आप बताओ एक सीट भी कहीं जीत रहे हो। सभी जगह हार रहे हैं। मैं बार-बार कहता हूं कि कांग्रेस को बूथ पर लोग नहीं मिलेंगे। सुरेश राठखेड़ा हजारों-हजारों मतों से जीत रहे हैं। यह असामयिक चुनाव है, हम तीन साल के लिए तैयारी कर रहे थे, लेकिन भगवान ने कहा कि काहे का बनवास, आओ शिवराज सिंह जी बैठो कुर्सी पर ज्योतिरादित्य जी आ रहे हैं तुम्हारे समर्थन में। आगे प्रभात झा ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति मर जाए और उसके घर में दफनाने और जलाने के लिए पैसे नहीं है तो शिवराज सरकार देती थी, लेकिन वह दफन और कपन के पैसे भी कांग्रेस ने छीन लिए उसे बंद कर दिए, लेपटॉप बंद कर दिया। कांग्रेस में है कौन अब एक पे एक ग्यारह ज्योतिरादित्य जी शिवराज के साथ हैं। एक और एक, कांग्रेस नौ दो ग्यारह। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कमलनाथ खुद को कांग्रेस का ठेकेदार मानते हैं, बाकी को बेलदार प्रभात झा ने कहा कि जनता आपको माफ नहीं करेगी कमलनाथ जी, आपने व्यक्तिगत नहीं जनता के साथ गद्दारी की है। कम से कम ग्वालियर चंबल संभाग के लोग जनता के साथ गद्दारी करने वालों को कोई मौका नहीं देते। अब देखो अकेले घूम रहे हैं। हम उनसे सबाल करते हैं कि कहां हैं अजय सिंह जी, कहां हैं हमारे गोविंद सिंह जी, कहां हैं अरुण यादव जी, कहां हैं सुरेश पचौरी जी, सबको ताले में बंद कर दिया और कह दिया मैं ठेकेदार कांग्रेस का बाकी सब बेलदार।