आंगन तिराहा में हो रहे घटिया निर्माण कार्य को कांग्रेस प्रदेश सचिव संजय सिंह परिहार ने रूकवाया

आंगन तिराहा में हो रहे घटिया निर्माण कार्य को कांग्रेस प्रदेश सचिव संजय सिंह परिहार ने रूकवाया

आंगन तिराहा में हो रहे घटिया निर्माण कार्य को कांग्रेस प्रदेश सचिव संजय सिंह परिहार ने रूकवाया

म.प्र. रोड डवलप्मेंट कार्पोरेशन के द्वारा किया जा रहा है घटिया निर्माण कार्य

congress-state-secretary-sanjay-singh-parihar-stopped-the-poor-construction-work-being-done-in-the-aangan-tiraha Syed Javed Ali मण्डला - राष्ट्रीय राजमार्ग के मण्डला-रायपुर एवं मण्डला-लखनादौन रोड में स्थित आंगन तिराहा जहां पर आये दिन रोड जाम की स्थिति बनी रहती है। बड़ी-बड़ी गाड़ीयां इस रोड से आती जाती हैं इस रोड में बच्चों के स्कूल भी हैं यहां से बच्चों के स्कूल के वाहनों का भी आना जाना लगा रहता है। आंगन तिराहा में बड़े गड्डे होने के कारण यहां पर दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। पूर्व में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह परिहार ने आंगन तिराहा के निर्माण के लिये मांग की थी जिसके चलते म.प्र. रोड डवलप्मेंट कार्पोरेशन के द्वारा रोड निर्माण कार्य कराया जा रहा था। म.प्र. रोड डवलप्मेंट कार्पोरेशन द्वारा उक्त रोड का निर्माण घटिया किस्म से कराने की खबर आंगन तिराहा के आसपास के रहवासियों ने कांग्रेस प्रदेश सचिव संजय सिहं परिहार को दिया। उन्होंने तत्काल आंगन तिराहा पहुॅचकर चल रहे घटिया निर्माण कार्य को बंद करवाते हुए निर्माण कार्य सामग्री को वापस करवा दिया और म.प्र. रोड डवलप्मेंट कार्पोरेशन से बात की। उन्हें उच्च क्वालिटी से आंगन तिराहा में निर्माण कार्य कराने को कहा ताकि उक्त निर्माण कार्य लम्बे समय तक चल सके। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि खानापूर्ति रूप से निर्माण कार्य कराने की आवश्यकता नहीं है। निर्माण कार्य हो तो अच्छी गुणवत्ता का हो तथा उन्होंने दिशा सूचक लगाने के लिये कहा जिससे वाहन चालकों को रायपुर रोड एवं लखनादौन रोड की जानकारी लग से। आंगन तिराहा में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय सिंह परिहार, जयेन्द्र चैधरी, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश जायसवाल, राजा चैकसे, अनिल जैन, मुकेश जैन, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ऋषि पाण्डे, सुयंक श्रीवास्तव, राहुल राय, अनीता राय, पार्षद राजा मरावी, राम चन्द्र नंदा, प्रदीप यादव, श्रीमति जैन, श्रीमति श्रीवास्तव सहित मोहल्लेवासी एवं महाराजपुर थाना स्टाॅफ उपस्थित रहे ।