awdhesh dandotiaमुरैना। दिमनी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आमसभा को सम्बोधित करने पहुंचे इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि चंबल अंचल में मेरा आना जाना कम ही रहा है क्योंकि यहां पर महल की गुलामी हुआ करती थी बरसों बाद कांग्रेसियों को इस गुलामी से मुक्ति मिली है कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की 70 प्रतिशत अर्थव्यवस्था किसानों पर आधारित है हमने किसानों के लिए अनेक कार्य किए किंतु भाजपा ने सरकार गिराने के चक्कर में हमें काम करने का मौका नहीं दिया कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार के 15 महीनों में ढाई महीना लोकसभा चुनाव की आचार संहिता और एक महीना भाजपा द्वारा की गई विधायको की खरीद फरोख्त में बीत गया सरकार को मात्र 11 महीने काम करने का मौका मिला कमलनाथ ने कहा कि जब सरकार बनी तब मुझे ऐसा प्रदेश दिया था जहाँ खजाना खाली था. महिलाये असुरक्षित थी किसान पीडि़त थे कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार 15 साल बनी भाजपा ने हमें भ्रष्टाचार में नंबर वन, महिला अत्याचार में नंबर वन, बेरोजगारी में नंबर वन मध्यप्रदेश सौंपा, कौन सी चुनौती हमारे पास नहीं थी इसके बाद उन्होंने खरीद फरोख्त करके अपनी सरकार बनाई खरीद-फरोख्त हम भी कर सकते थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया हम लोकतंत्र पर विश्वास करते हैं कमलनाथ ने कहा कि हमारे किसान भाई गायों से परेशान थे इसलिए हमने गौशाला बनवाना शुरू किया, हमने बेरोजगारों को काम देने के लिए योजना शुरू की, बुजुर्गों की पेंशन राशि हम ने बढ़ाई, अगर हमारी सरकार 5 साल चलती तो तकदीर और तस्वीर बदल देते कमलनाथ ने कहा कि खजाना खाली होने के बाद भी हमने किसानों का कर्जा माफ किया 21 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ दूसरी किस्त 30 मार्च को मिलनी थी लेकिन इससे पहले सरकार गिरा दी गई लेकिन हम वचनबद्ध हैं। हमारी सरकार मध्यप्रदेश बनेगी तो किसानों का कर्जा माफ करेंगे कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान पहले एक जेब में नारियल रख कर घूमते थे।