सतना से पकड़ा गया भ्रष्टाचार का आरोपी सीएमओ

सतना से पकड़ा गया भ्रष्टाचार का आरोपी सीएमओ

रतलाम के नामली थाना में दर्ज था अपराध

प्रधानमंत्री आवास योजना और तालाब निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप

सतना। प्रधानमंत्री आवास योजना और तालाब निर्माण में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार करने के मामले में आरोपी नगर परिषद कोटर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरुण ओझा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। चर्चा है कि रतलाम जिले की पुलिस उसे सतना के जवाहर नगर से पकड़ कर ले गई है। जबकि दूसरी ओर ऐसा कहा जा रहा है कि घोटाले के आरोपी सीएमओ की गिरफ्तारी रतलाम में हुई है.यह बात सामने आई है कि रतलाम जिले के नामली में हुए घोटाले के मामले में पार्षद प्रकाश कुमावत ने प्रशासन के पास शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी जांच के बाद तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल के आवेदन पर अपराध कायम किया गया था। इस मामले में तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरुण ओझा व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र सोनावा को आरोपी बनाया गया है। ओझा का तबादला 31 अगस्त को ही कोटर से सहायक परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण रतलाम के लिए किया गया है। लेकिन रिलीविंग और नई जॉइनिंग के पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। एसडीओपी रतलाम मान सिंह चौहान ने रतलाम से ही गिरफ्तारी करना बताया है।