भाजपा बकौरी मण्डल में मनाया गया सेवा सप्ताह
मास्क किए गए वितरित
Syed Javed Ali
मण्डला - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिला भाजपा द्वारा लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं इसी कड़ी में भाजपा बकौरी मण्डल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहॉ पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष जयदत्त झा ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, समग्र स्वच्छता अभियान, जल-जीवन-मिशन, सौभाग्य योजना सहित प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना पर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए लाभांवित हितग्राहियों से योजना के संबंध में चर्चा की। वहीं बकौरी मण्डल प्रभारी भाजपा नेता जगत मरावी ने बकौरी मण्डल द्वारा सेवा सप्ताह कार्य में किए जा रहे कार्यो की जानकारी लेते हुए कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिले इसकों लेकर प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर बकौरी मण्डला अध्यक्ष धर्मराज परिहार ने मण्डल द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। वहीं ग्राम किन्द्री मोहनिया में ग्रामीणों को मास्क वितरण किए गए साथ ही शाला परिसर व धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई कर समग्र स्वच्छता अभियान की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर उनके स्वस्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना को लेकर अनुष्ठान करने की तैयारियों पर चर्चा की गई। आज यहॉ पर अनुष्ठान कर उनके दीर्घायु होने की कामना की जाएगी वहीं जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान मास्क वितरण सहित अन्य कार्यक्रम किए जाएगे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।