अवैध रेत उत्खनन पर बडी कार्रवाई, 6 पोकलेन समेत 30 डम्फर जब्त

अवैध रेत उत्खनन पर बडी कार्रवाई, 6 पोकलेन समेत 30 डम्फर जब्त

रेत खनन डीएस कम्पनी पर सीमा से बाहर रेत उत्खनन का आरोप

कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

akhilesh dwivedi सिंगरौली। प्रदेश सरकार क्या बदली जिला प्रशासन के तेवर बदलते भी देर नही लगी । पुरवर्ती सरकार की करीबी रेत खनन की डीएस कम्पनी पर सरकार के जाते ही संकट के बादल छा गए है। अवैध तरीके एव सीमा से बाहर जाकर रेत खनन के आरोप में बैढन कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बीती रात थानान्तर्गत ग्राम हर्रहवा में रेत उत्खनन कर रही डीएस कम्पनी पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन पोकलेन और 30 हाइवा ट्रक जब्त करने में सफलता पायी है। बैढ़न कोतवाली प्रभारी श्री त्रिपाठी ने शीर्ष नेतृत्व को सूचना देकर दर्जनों स्टॉफ के साथ गुरुवार की रात में ही डीएस कम्पनी की रेत खदान में उतर पड़े। जहाँ लीज क्षेत्र से बाहर निकल कर रेत के उत्खनन में लगे आधा दर्जन पोकलेन और रेत परिवहन में लगे लगभग 30 नग हाइवा -ट्रक के जब्ती की कार्रवाई की गयी। जब्त पोकलेन और हाइवा ट्रक शासन पुलिस चौकी परिसर में खड़े कराए गए हैं। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से खनन कारोबारियों एव माफिया में हड़कम्प मच गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री त्रिपाठी की इस कार्रवाई की लोग बड़ी प्रसंसा कर रहे हैं।