Bengal : राज्यपाल ने दी नसीहत तो ममता ने दिया जवाब

Bengal : राज्यपाल ने दी नसीहत तो ममता ने दिया जवाब
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से सत्ता में नॉटी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बुधवार को राज्यपाल ने सीएम पद की शपथ दिलाई। इस दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नसीहत देते हुए कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता बेहतर कानून व्यवस्था होना चाहिए। राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ही सख्त लहजे में नसीहत दी। जवाब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था होगी।  ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी।