27 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं को दिखाई जाएगी कमलनाथ के जीवन पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म

27 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं को दिखाई जाएगी कमलनाथ के जीवन पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म
भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के जीवन पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म का आगामी दिनों में होने वाले 27 विधानसभा सीटों पर प्रदर्शन किया जाएगा। सांवेर में हुई आमसभा में कमलनाथ के भाषण से पहले इस फिल्म का प्रदर्शन किया गया था और फिल्म का प्रभाव मतदाताओं पर अच्छा पडऩे पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसे सभी उपचुनाव वाली सीटों पर दिखाने का निर्णय लिया है। कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि सांवेर में इस फिल्म का प्रदर्शन किया गया था, जिसका प्रभाव मतदाताओं पर काफी अच्छा रहा और फिल्म के दौरान कई बार सभा स्थल पर मौजूद मतदाताओं और कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर फिल्म की तारीफ भी की। इसके बाद सभी 27 सीटों जहां उपचुनाव होना है, वहां के प्रमुख चौराहों और गांव में एलईडी स्क्रीन लगाकर फिल्म मतदाताओं को दिखाई जाएगी। इसके अलावा एक रथ भी तैयार किया जा रहा है, जिसमें एलईडी स्क्रीन के माध्यम से फिल्म का जगह-जगह प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म में कमलनाथ ने जिस स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा हासिल की, उसके अलावा कालेज की पढ़ाई कहां की, किस तरह वे औद्योगिक घराने से जुड़े होने के बावजूद राजनीति में आए, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके पुत्र संजय गांधी के कैसे नजदीक आए, किस तरह केंद्रीय मंत्री के तौर पर उन्होंने देश-विदेश में अपनी पहचान बनाई, प्रदेश में किस प्रकार उन्होंने कांग्रेस सरकार बनाई और नोटों के लालच में उनकी सरकार को किस तरह गिराया गया सहित अन्य चीजों का चित्रण किया गया है। पत्रकार वार्ता लेकर कैसे उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और उनकी आंखों में इस्तीफे के समय जो आंसू थे, उसको भी दिखाया गया है। सलूजा के अनुसार 27 विधानसभा सीटों पर लडऩे वाले अधिकांश प्रत्याशियों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी से कमलनाथ के जीवन पर बनी इस डाक्यूमेंट्री फिल्म के प्रदर्शन की मांग की है, जिसके बाद इन्हें फिल्म की सीडी उपलब्ध कराई जा रही है।