बर्खास्त आरक्षक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, दुकानदार के खाते से उड़ाए 35 हजार

बर्खास्त आरक्षक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, दुकानदार के खाते से उड़ाए 35 हजार
khemraj morya शिवपुरी। पोहरी पुलिस ने बर्खास्त आरक्षक देवेंद्र धाकड़ और उसके साथी अतुल धाकड़ पर दुकानदार से धोखाधड़ी करने के मामले में भादवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरियादी राकेश गुप्ता निवासी पोहरी ने बताया कि वह जब अपनी दुकान पर बैठा था तो आरोपी देवेंद्र धाकड़ ने उससे फोन करने के लिए मोबाइल मांगा। उसने अपना मोबाइल फोन आरोपी को दे दिया। आरोपी ने मोबाइल से फरियादी के बैंक खाते से 35 हजार रूपए निकालकर अपने खाते में डाल लिए। आरोपी को फरियादी के बैंक एकाउंट की ओटीपी मालूम थी। जब राकेश को इस बात का पता चला तो उसने आपत्ति दर्ज कराई। इस पर देवेंद्र ने गलती स्वीकारते हुए पैसे लौटाने की बात कही। परंतु राकेश ने पोहरी थाने जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।