आमजन के लिए वरदान साबित हो रहा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल शिविर

जयपुर। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत दौसरा पंचायत समिति माधोराजपुरा में मंगलवार को आयोजित शिविर श्रीमती मन्नी देवी पत्नी नाथु राम दर्जी निवासी डिडावता ग्राम पंचायत डिडावता के लिये वरदान साबित हुआ है।
राजस्थान सरकार ने अन्तिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को उसकी समस्या को पहचान कर सुविधा व सरकारी योजनाओ में लाभान्वित करने के लिये पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक दिवसीय शिविर लगाकर ऐसे पात्र व्यक्तियो की पहचान कर मौके पर ही लाभान्वित करने की व्यवस्था की है। जयपुर जिले की पंचायत समिति माधोराजपुरा की ग्राम पंचायत डिडावता में 85 वर्षीय महिला मन्नी देवी को दो साल से बन्द पड़ी पेशन को चालू करवाने का कार्य प्रभारी तहसीलदार माधोराजपुरा व विकास अधिकारी माधोराजपुरा एवं सरपंच, पंचायत समिति सदस्य ने उपलब्ध करवाया तो उसकी बूढ़ी आंखो में भी खुशी के आंशू छलक आए। बुढ़ापे में पेंशन मन्नी देवी का सम्बल जो ठहरी।
पण्डित दीन दयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा शिविर ग्राम पंचायत नांगल भरडा, पंचायत समिति गोविन्दगढ में आयोजित होने की जानकारी जैसे ही बीमार मधु वर्मा पत्नी रोशन वर्मा ग्राम डोला का बास को मिली तो वह तत्काल शिविर में आई। कुछ समय से खांसी और शरीर से कमजोर व गरीब मधु वर्मा घर से दुर सरकारी अस्पताल होने के कारण अपनी बीमारी का ईलाज नही करा पा रही थी परंतु यहां पर आयोजित शिविर में चिकित्सा विभाग के डॉ. व स्टॉफ ने उसकी खून व पेशाब की जांच कराकर तत्काल ईलाज किया व आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करवाने के साथ-साथ कमजोरी दुर करने के लिए चिकित्सा विभाग की तरफ से पौषण किट भी उपलब्ध करवाया गया। शिविर का आयोजन मधु वर्मा के घर के पास होने कारण उसकी समय पर जांच, चिकित्सा, दवाइयां व पोषण किट मिलने के कारण राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया है।