भोजपाल महोत्सव मेला के सांस्कृतिक मंच पर वैशाली की रंगारंग प्रस्तुति प्रस्तुति ने बांधा समा

भोपाल, भोजपाल महोत्सव मेले के सांस्कृतिक मंच पर शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसमें सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प की टॉप सिक्स कांटेस्ट और इंडियन आइडल सीजन 11 और 12 फेम की प्रतिभागी रह चुकी वैशाली रायकवार ने एक से बढकऱ एक नए पुराने गानों की प्रस्तुति दी। वैशाली ने रस्के कमर, पिया रे पिया रे, दमादम मस्त कलंदर, डोल जगीरे दा, लगन-लगन के साथ सूफी, पंजाबी और बॉलीवुड गानों की प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दर्शकों ने भी फरमाइश कर अपने पसंद के गाने सुने। शाम 7 बजे से शुरू हुआ रंगारंग कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। वैशाली ने कहा कि मेले में अलग-अलग बोली-भाषा के साथ ही विभिन्न प्रदेशों के लोग परिवार के साथ आते हैं। ऐसे में हमारा प्रयास होता है कि सभी का मनोरंजन हो।
मेले में सूफी नाइट आज
राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला में रविवार को सूफी नाइट में इंडियन आइडल सीजन-12 फेम प्लेबैक सिंगर सवाई भट्ट अपनी प्रस्तुति देंगे। बता दें कि सवाई भट्ट हिमेश रेमशिया के साथ प्रस्तुति दे चुके हैं। भट्ट सूफी के साथ बॉलीवुड गानों की प्रस्तुति देंगे।
मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेला देखने आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक मंच पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। इसमें सूफी नाइट, के साथ ही अलग-अलग विधा के गायकों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि मेले में भारी भीड़ पहुंच रही है। शनिवार और रविवार को 30-35 हजार से ज्यादा लोग परिवार के साथ मेला देखने पहुंच रहे हैं। मेले में सबसे ज्यादा युवाओं की टोली देखी जा रही है। मंच का संचालन महेंद्र नामदेव और अखिलेश नागर द्वारा किया जा रहा है।