महाकाल की नगरी में बनेगा प्रदेश का पहला पर्यटन थाना !

महाकाल की नगरी में बनेगा प्रदेश का पहला पर्यटन थाना !

प्रस्ताव भेजने की तैयारी में उज्जैन पुलिस

brijesh parmar
उज्जैन। प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को संजीदा सरकार उज्जैन में प्रदेश का पहला पर्यटन थाना खोलने की तैयारी कर रही है । सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द श्री महाकालेश्वर मंदिर पुलिस चौकी की जगह पर्यटन थाना आकार ले लेगा। इसका पूर्न प्रस्ताव उज्जैन पुलिस ने सरकार के मांगने पर भेजने की तैयारी कर ली है। अत्याधुनिकता से परिपूर्ण इस थाना की जिम्मेदारी लगभग 125 का पुलिस बल संभालेगा।

इसे भी पढें

श्राद्ध पक्ष शुरू: जानिए पितरों का श्राद्ध और तर्पण की विधि और महत्पवपूर्ण तिथि

इंफ्रास्टक्चर स्मार्ट सिटी उज्जैन विकसित कर देगा
इस थाना का पूरा इंफ्रास्टक्चर (भवन सह उपकरण का आधार स्थापत्य )स्मार्ट सिटी उज्जैन विकसित कर देगा। इसमे 125 पुलिसकर्मियो का बल तैनात रहेगा । ये पुलिसकर्मी मंदिर के अंदर व बाहर रामघाट तक की संपूर्ण सुरक्षा का जिम्मा देखेगे। सुरक्षा गेजेट्स को इनके द्वारा संचालित किया जाएगा। मंदिर की आंतरिक के अलावा बाहरी सुरक्षा के लिए 400 कैमरा लगाए जाएंगे । 50 सीटीजेड अर्थात ड्रोन कैमरे, 11 स्थानो पर फेस डिटेक्टिव कैमरे,बुलेट कैमरा,मोस्ट एंड एडवांस्ड कैमराज लगेंगे।इसके साथ ही बैगेज स्केनर,सेंट्रल डिटेक्टर,मोशन डिटेक्टर लगाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।इसमें संदिग्ध वस्तुओं को लेकर अलर्ट कैमरे भी शामिल है। 

इसे भी पढें

चीन को तगडा झटका देने की तैयारी में टाटा ग्रुप

2016 में भी प्रस्ताव गया था
एसएसपी सत्येन्द्र शुक्ल बताते है कि पूर्व में 2016 में प्रस्ताव गया था। मांग पर एक बार फिर से समीक्षा के साथ प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। श्री शुक्ल बताते हैं कि मूलत: यह थाना  वहां की व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिए रहेगा। इसका एक क्षेत्र तय होगा। यह महाकाल परिसर रिपोटिंग थाना भी रहेगा। सीमा को लेकर निर्णय राज्य स्तर से तय होगा। थाना के लिए स्मार्ट सिटी ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर दिया है। 

इसे भी पढें

मामला 1020 मीट्रिक टन सरकारी यूरिया गायब होने का: प्रकरण दर्ज

श्री महाकाल मंदिर परिसर एवं कारिडोर वर्तमान में 22 हेक्टेयर का है
स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक के अनुसार श्री महाकाल मंदिर परिसर एवं कारिडोर वर्तमान में 22 हेक्टेयर का है। कोरिडोर से लगा हरसिद्धि एवं रामघाट का क्षेत्र भी है। कोरिडोर में कंट्रोल रूम , सर्विलेंस कैमरा,कंट्रोल सेंटर , टावर बनाया गया है। स्पेसिफिक अरेंजमेंट कर दिए गए हैं। इसके लिए स्पेसिफिक युनिट चाहिए होगी।

इसे भी पढें

मुरैना के 4 गांव में राष्ट्रीय बीज निगम करेगा सरसों के उन्नत बीज का उत्पादन

वर्तमान में श्री महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्था में पुलिस चौकी अपना योगदान दे रही है। पुलिस के जवानों के साथ ही यहां निरीक्षक स्तर के अधिकारी भी जिम्मेदारी संभालते हैं। इनके साथ ही होमगार्ड एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा ठेके पर ली गई सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी व्यवस्था में लगे हुए हैं। अत्याधुनिक गेजेट्स में यहां वर्तमान में निर्माण कार्य के चलते मात्र सीसीटीवी कैमरा और डोम कैमरा ही उपयोग में आ रहे हैं। बैग स्केनर मंदिर समिति के पास रखे हैं ये भी लंबे समय से उपयोग नहीं आ पा रहे हैं।

इसे भी पढें

प्रदेश में लंपी स्किन को लेकर पशुपालन विभाग सहित गोसंवर्द्धन बोर्ड अलर्ट मोड पर

श्री महाकालेश्वर मंदिर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आर के शर्मा के अनुसार एसएमडी एवं डीएसएमडी हमारे पास हैं। निर्माण के कारण इनका उपयोग घट गया है। करीब 8 मुख्य पाइंट पर मध्यप्रदेश पुलिस की और से 42 कर्मचारी जिनमें 3 उप निरीक्षक, 5 सहायक उपनिरीक्षक एवं प्रधान आरक्षक आरक्षक व्यवस्था संभाले हुए है। हमारे साथ करीब 15 से अधिक होमगार्डस का उपयोग लिया जा रहा है।

इसे भी पढें

रानी कमलापति स्टेशन से गया तक शुरू हई पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा शेडयूल

मंदिर समिति की और से ठेके पर ली गई सुरक्षा एजेंसी के  230 अप्रशिक्षित कर्मियों का उपयोग भी यहां लिया जा रहा है। कलेक्टर के आदेश पर इनके नियंत्रण एवं डयूटी के प्रभारी होमगार्ड के प्लाटून कमांडर दिलीप बामनिया के अनुसार एजेंसी के कर्मचारियों का उपयोग शिफ्ट के अनुसार किया जा रहा है। तीन शिफ्टों में यह कार्य मंदिर के खुलने से मंदिर के पट बंद होने तक रहता है। इनके अलावा यहां एसएएफ का एक चार का गार्ड भी लगा हुआ है।इनका बैरक मंदिर चौकी के नजदीक ही है।