कॉनफेड द्वारा किया जा रहा सहकार राखी उत्सव-2025 का आयोजन

सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार ने किया स्टॉल्स का अवलोकन
जयपुर। रक्षा बंधन पर्व पर राखी सहित अन्य उत्पाद उपलब्ध करवाने के लिए राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफेड) द्वारा नेहरू सहकार भवन के भूतल स्थित हॉल में 4 से 8 अगस्त तक सहकार राखी उत्सव-2025 का आयोजन किया जा रहा है। यहां लगाई गई स्टॉल्स पर रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियों के साथ ही मिठाई, नमकीन, कुकीज, मिलेट उत्पाद एवं सजावटी आइटम उचित दर पर उपलब्ध हैं।
सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल ने मंगलवार को स्टॉल्स का अवलोकन कर उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा इस पहल के लिए कॉनफेड की सराहना की। अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) एवं कॉनफेड की प्रबंध निदेशक श्रीमती शिल्पी पांडे, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) एवं कॉनफेड के महाप्रबंधक राजेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।
कॉनफेड के अधिकारियों ने बताया कि स्टॉल्स पर कुन्दन की राखी, पेंडल राखी, रोली-मोली वाली राखी, पेयर राखी, चूड़ा राखी, राम राखी, श्रवण सहित बच्चों के लिए यूनिकॉर्न राखी, भीम राखी, कैमरा राखी, मिकी माउस राखी, लाइटिंग वाली राखी और इरेजर वाली राखी जैसी विभिन्न प्रकार की आकर्षक राखियां बाजार से कम दरों पर उपलब्ध है। साथ ही, राजीविका एवं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार की गई रंग-बिरंगी हस्तनिर्मित राखियां भी उपलब्ध करवाई गई हैं। इसी प्रकार, सहकारी समिति द्वारा घर में बनाये गए उत्पाद यथा- गुड़ की मठरी, गुड़ के पारे, मिलेट्स की मठरी, अचार, पापड़ आदि के साथ ही राजीविका एवं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार सजावटी आइटम, लाख की चूड़ियां, हैण्डमेड बैंगल्स आदि भी उपलब्ध हैं। सहकारिता विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ही आमजन भी यहां से किफायती दरों पर खरीददारी कर सकते हैं।