रायपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 3 सदस्य को गिरफ्तार किया प्रार्थिया मंगला श्रीवास्तव ने थाना डी.डी. नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एम.आई.जी 82 सेक्टर 2 दीनदयाल उपाध्याय नगर पासपोर्ट कार्यालय के पास डी.डी. नगर रायपुर में रहती है। प्रार्थिया 6.12.22 को अपने घर में ताला लगाकर कोरबा गई थी, कि दिनांक 10.12.2022 को प्रार्थिया वापस अपने घर आकर देखी तो सामने के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, दरवाजे का इंटर लॉक नही खोल पाये थे घर के अंदर जाकर देखी तो कमरे में रखे अलमारी का लाकर टूटा हुआ था अलमारी के लॉकर में रखा हुआ सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के घर के दरवाजे का पल्ला को काट कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 606/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार अज्ञात आरोपी द्वारा दिनांक 13-14.12.22 के दरम्यानी कोई अज्ञात चोर प्रार्थी समरेन्द्र सिंह के डी.डी.नगर कंचन गंगा फेस 2 स्थित मकान के सुने मकान का दरवाजा का ताला तोड़कर, अंदर प्रवेश कर अलमारी में रखे सोने चांदी जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 617/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
सके साथ ही अज्ञात आरोपी द्वारा दिनांक 22-23.12.2022 को कोई अज्ञात चोर प्रार्थी अविनाश सिंह ठाकुर के डी.डी.नगर रोहिणीपुरम स्थित मकान के खिड़की में लगे ग्रील को काटकर अंदर प्रवेश कर अलमारी के लॉकर को तोड़कर उसके अंदर रखें सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डीनगर में अपराध क्रमांक 628/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। चोरी की उक्त घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थलों का निरीक्षण किया जाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थलों तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा हाल ही में चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में जेल से रिहा हुए।
आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि आर.डी.ए कॉलोनी डी.डी.नगर स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति अन्य राज्य से आकर निवासरत् है जो अधिकतर रात के समय अपने घर में ताला बंद कर बाहर रहते है तथा उनकी गतिविधि भी संदिग्ध प्रतीत होती है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये मकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान के अंदर 03 व्यक्ति उपस्थित थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम मोह. बादल उर्फ अजीजुल, मोह. मकसूद अली उर्फ कालू एवं मोह. अशराफूल शेख होना बाताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके दस्तावेजों की चेकिंग करने पर तीनों संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे तथा पूछताछ करने पर हर बातों का गोलमोल जवाब देकर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे साथ ही कमरे की तलाशी लेने के दौरान उनके पास बैग में सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम भी रखा होना पाया गया। जिस संबंध में पूछताछ करने पर वे पुनः टीम को गुमराह कर रहे थे कि, तीनों से चोरी की घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे चोरी की सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा चोरी के रकम से क्रय की गई पल्सर दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 4,00,000/- रूपये तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
01. मोह. बादल उर्फ अजीजुल पिता स्व. मोह. जाहिदुल उम्र 25 साल निवासी साहापुकुर, थाना कुमरगंज जिला दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल पता आर.डी.ए. कॉलोनी डी.डी.नगर रायपुर।
02. मोह. मकसूद अली उर्फ कालू पिता मोह. अलमस अली उम्र 29 साल निवासी सोनावली थाना बोतापारा जिला सम्बलपुर उड़ीसा हाल पता आर.डी.ए. कॉलोनी डी.डी.नगर रायपुर।
03. मोह. अशराफुल शेख पिता स्व. मोह. जाहिदुल उम्र 21 साल निवासी साहापुकुर, थाना कुमरगंज जिला दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल पता आर.डी.ए. कॉलोनी डी.डी.नगर रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक कुमार गौरव साहू, थाना प्रभारी डी.डी.नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक गौरव तिवारी, उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, रविकांत पाण्डेय, आर. उपेन्द्र यादव, भूपेन्द्र मिश्रा, सुरेश देशमुख, प्रदीप साहू, संदीप सिंह, आलम बेग, हिमांशु राठौड़, म.आर. करूणा वर्मा तथा थाना डी.डी. नगर से उपनिरक्षक जहीर अहमद, सउनि केजू राम धु्रव, प्र.आर. चंद्र कुमार धु्रव एवं आर. कृष्णा ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

इसे भी देखें

15 महीनों तक रामलला को वेद मंत्र सुनाएंगे महाराष्ट्र के वैदिक विद्वान

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट