पाकिस्तान में बारिश का कहर, 76 की मौत

पाकिस्तान में बारिश का कहर, 76 की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में तेज बारिश और खराब मौसम के चलते 76 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 133 लोग घायल हैं। मरने वालों में 31 बच्चे भी शामिल हैं। 9 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे के भीतर हुई है। बारिश की वजह से 78 घर भी तबाह हुए हैं। वहां की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने ये जानकारी दी है। बारिश का सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत पर पड़ा है, जहां 48 लोगों की मौत हुई है। वहां बारिश ने पिछले 30 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ा है, एक दिन में 291 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं लाहौर में 6 जुलाई को आई बारिश में सडक़ पर खड़ी गाडिय़ां तक डूब गई।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट