भोपाल में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी 31 मार्च तक स्थगित, केंद्रों पर पहुंच रहा नमी वाला गेहूं

भोपाल में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी 31 मार्च तक स्थगित, केंद्रों पर पहुंच रहा नमी वाला गेहूं

भोपाल, भोपाल में 31 मार्च तक गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी स्थगित हो गई है। इसके साथ भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भी खरीदी नहीं होगी। नमी वाला गेहूं केंद्रों पर पहुंचने के कारण खरीदी स्थगित की गई है।

भोपाल संभाग में 25 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरू हो गई थी, लेकिन नमी वाला गेहूं ज्यादा मात्रा में केंद्रों पर पहुंच रहा था। इस कारण निर्धारित एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं की खरीदी संभव नहीं हो पा रही थी। भोपाल की जिला आपूर्ति अधिकारी मीना मालाकार ने बताया कि इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए। आदेश अनुसार, प्रदेश के अधिकांश जिलों में पिछले सप्ताह गेहूं की खड़ी फसल पर आसामयिक बारिश के कारण गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ गई। इससे इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर नमीयुक्त गेहूं विक्रय के लिए पहुंच रहा है। जिसके फलस्वरुप निर्धारित एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं की खरीदी संभव नहीं हो पा रही है।

किसान फिर से कर सकते हैं स्लॉट की बुकिंग
जारी आदेश में कहा गया है कि किसानों को अपनी गेहूं फसल को सुखाकर निर्धारित नमी मात्रा अनुसार गेहूं विक्रय करने का अवसर प्रदान करने की दृष्टि से इन संभागों में 28 से 31 मार्च तक गेहूं उपार्जन कार्य स्थगित किया जाता है । ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के उक्त अवधि में गेहूं विक्रय हेतु किए गए स्लॉट बुकिंग को निरस्त किया गया है। किसान अपनी सुविधा के अनुसार फिर से स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट