संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर के कुड़ी भगतासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया

संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर के कुड़ी भगतासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया

जयपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक मंत्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को जोधपुर जिले के कुड़ी भगतासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 
निरीक्षण के दौरान कुछ कार्मिकों की अनुपस्थित और अस्पताल परिसर में अव्यवस्थाएं मिलने पर संसदीय कार्य मंत्री ने संयुक्त निदेशक, डॉ. नरेन्द्र सक्सेना को मौके पर बुलाकर तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

पटेल ने कहा राज्य सरकार का लक्ष्य है कि क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इसके लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारी, चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। 
उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार और अस्पताल संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पटेल ने जनरल ओपीडी, लेबर रूम, इंजेक्शन एवं ड्रेसिंग कक्ष, ईसीजी कक्ष, पुरूष वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम, टीकाकरण कक्ष, पंजीकरण रजिस्टर एवं दवाओं के स्टॉक का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। 

संसदीय कार्य मंत्री ने सभी कार्मिकों को निर्देश दिए कि अस्पताल में समय पर उपस्थित रहकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएं। उन्होंने अभियान चलाकर अस्पताल परिसर एवं सभी वार्ड में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पटेल ने कहा कि चिकित्सक  विशेष ध्यान रखें कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो । उन्होंने अस्पताल के वार्डों के अवलोकन के दौरान मरीजों एवं उनके परिचायकों से बातचीत कर राज्य सरकार द्वारा मिल रही निःशुल्क दवा, नि:शुल्क जांच सहित अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया।

पटेल ने संयुक्त निदेशक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में अधिकाधिक औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर,आवश्यक सामग्री एवं शुद्ध पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम दक्षिण की महापौर सुवनिता सेठ भी उपस्थित रही।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार