राज्योत्सव पर जिले के 14033 हितग्राहियों ने अपने नए पीएम आवास में किया प्रवेश

राज्योत्सव पर जिले के 14033 हितग्राहियों ने अपने नए पीएम आवास में किया प्रवेश

8110 हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किस्त की 28.662 करोड़ की राशि भी जारी

सूरजपुर, आज राज्य स्थापना दिवस के 25 वीं वर्षगांठ पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से राज्य के 3.51 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश एवं 3 लाख परिवारों के हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि का सीधे उनके खातों में हस्तांतरित किया गया।
उक्त परिपालन में राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश एवं सीईओ जिला पंचायत विजेंद्र सिंह पाटले के मार्गदर्शन में हाल में निर्मित हुए, जिले के 14033 हितग्राहियों के आवासों का गृह प्रवेश का कार्य एवं 8110 हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किस्त मिलाकर कुल 28.662 करोड़ की राशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की गई।
कलेक्टर एस जयवर्धन एवं सीईओ जिला पंचायत विजेंद्र सिंह पाटले द्वारा सूरजपुर जनपद के ग्राम पंचायत केशवनगर के हितग्राही रंजीत सिंह आत्मज शैलेन्द्र सिंह को सांकेतिक रूप से खुशियों की चाबी, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर गृह प्रवेश कराया गया तथा कलेक्टर द्वारा जिले के समस्त हितग्राहियों से जल्द आवास बनाने, ग्राम पंचायत में स्वच्छता एवं घर ने डिलीवरी नहीं कराने की अपील की है।
जिले के अन्य जनपद पंचायत भैयाथान में 3253, ओड़गी में 2933, प्रतापपुर में 1437, प्रेमनगर में 2153, रामानुजनगर में 1008 एवं सूरजपुर में 3249 इस प्रकार कुल 14033 हितग्राहियों के गृह प्रवेश जिले व जनपद पंचायतों के अधिकारी कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राही व ग्रामीणजन की उपस्थिति में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों के लिए एक एक नोडल की नियुक्त करते हुए, मॉनिटरिंग के लिए एक एक सेक्टर ऑफिसर भी बनाए गए है। विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार आज भैयाथान में 5.90 करोड़, ओड़गी में 6.10 करोड़, प्रतापपुर में 8.19 करोड़, प्रेमनगर में 2.2 करोड़, रामानुजनगर में 1.04 करोड़ एवं सूरजपुर में 5.23 करोड़ अर्थात् कुल 28.662 करोड़ जारी किए गए।
एकादशी एवं राज्य के 25 वीं वर्षगांठ के इस खास दिन पर हितग्राहियों का अपने घर में प्रवेश करना उनके जीवन में खुशियां एवं समृद्धि लाने के लिए एक संकल्प है। आवास के साथ साथ हितग्राहियों को अभिसरण के तहत् अन्य महत्वपूर्ण एवं बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराया जा रहा है। हितग्राही जैसे ही निर्धारित स्तर का निर्माण पूर्ण करता है उसे तत्काल अगली किस्त प्रदान की जा रही है। हितग्राही किसी के बहकावे में आए बिना, स्वयं से मिस्त्री लेकर आवास का निर्माण तत्काल पूर्ण कराए।