गाय का दूध, घी, दही, छाछ स्वास्थ्यवर्धक, पशुपालन मंत्री गोपाष्टमी पर कोटा में गौमाता का पूजन कर लिया आशीर्वाद
जयपुर। गोपालन विभाग की ओर से गोपाष्टमी के अवसर पर प्रदेशभर की गौशालाओं में गौ-माता का पूजन किया गया। इसी कड़ी में बुधवार को पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कोटा में झालावाड़ रोड स्थित लखावा गौशाला में गौ-माता का पूजन किया।
उन्होंने गौमाता को हरा चारा खिलाया, पूजा की और तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मौजूद गौ-भक्तों ने गौ-माता को रोटी, लड्डू, गुड़, हरा चारा खिलाया। इससे पहले पशुपालन मंत्री कुमावत ने भगवान श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने सप्त ऋषि मंदिर में परिक्रमा लगाई।
कुमावत ने गोपाष्टमी पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि गोपाष्टमी के दिन गौ सेवा करने वाले व्यक्ति के जीवन में कभी कोई संकट नहीं आता। गौ-माता भी सेवा करने वाले जातकों को अपने कोमल हृदय में स्थान देती हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी करती है। उन्होंने कहा कि गाय के घी का दीपक जलाने से वायुमंडल में ऑक्सीजन उत्पन्न होती है। गाय का दूध, घी, दही, छाछ और यहां तक कि उनका मूत्र भी स्वास्थ्यवर्धक होता है। यह त्योहार हमें याद दिलाता है कि हम गौमाता के ऋणी है। हमें गौ-माता की सेवा करनी चाहिए।
कुमावत ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद गौ-संरक्षण को बढ़ावा दिया गया है। प्रदेश की तीन हजार से अधिक गौशालाओं को सरकार की ओर से अनुदान दिया जा रहा है।
कुमावत ने गौशाला का निरीक्षण कर गौशाला संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले गौ-शाला पहुंचने पर पशुपालन मंत्री कुमावत का तिलक लगाकर, दुप्पटा व फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सरस डेयरी, कोटा के अध्यक्ष चेनसिंह राठौड़ सहित अन्य उपस्थित थे।
bhavtarini.com@gmail.com

