मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ट्रेन से सरगुजा के लिए हुए रवाना, BJP के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे

रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर से अंबिकापुर तक रेल का सफर करेंगे। राजधानी रायपुर से अंबिकापुर के लिए रविवार की रात को ट्रेन में सवार हुए। ट्रेन यात्रा को लेकर उत्साहित दिखे मुख्यमंत्री। इस अवसर पर उन्होंने कहा- ट्रेन की यात्रा हमेशा स्मृतियों को ताजा कर देती है।
ये है कार्यक्रम
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मैनपाट में सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों और विधायकों के लिए तीन-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। सीएम ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान कई विषयों पर व्याख्यान होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समापन समारोह को संबोधित करेंगे। साय ने कहा कि कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी व्याख्यान देंगे। उन्होंने कहा कि यह विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में सहायक होगा।
इस सफर में मुख्यमंत्री साय के साथ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी भी मौजूद।