भाजपा सांसद ने कहा-भाजपा ने आज तक किसी गरीब का भला नहीं किया, सुनिए सांसद ने क्या बोला

रतलाम, रतलाम झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर ने अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है l भरे मंच से बोले आज तक भाजपा ने किसी गरीब का भला नहीं किया है । वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है 3 दिन पुराना बताया जा रहा है । bhavtarini.com इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती ।
वीडियो पेटलावद के आंबा से थांदला पूरा का बताया जा रहा है
यह वीडियो पेटलावद के आंबा से थांदला पूरा का बताया जा रहा है,जहां एक सड़क निर्माण भूमि पूजन के दौरान उनके द्वारा यह बयान दिया गया। इसके अलावा उन्होंने ठेकेदार को भी स्पष्ट रूप से अपने अंदाज में चेतावनी देते हुए कहा कि तुम कितने दिन में सड़क बना दोगे और काम कितनी तारीख से शुरू करोगे ठेकेदार ने बोला कि 15 तारीख शनिवार से उन्होंने जनता के सामने बोला कि ठेकेदार 15 तारीख शनिवार से काम शुरू कर देगा। उसके पश्चात उन्होंने ठेकेदार को चेतावनी देते उपस्थित लोगों से कहा कि यदि ठेकेदार गुणवत्तापूर्ण अथवा सही काम नहीं करता है तो आप लोग मुझे बताना। मैं इस ठेकेदार की गर्दन मरोड़ दूंगा। और उन्होंने ठेकेदार को स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक सड़क बन कर जनता को मिलना चाहिए। अब चुनावी समय में भाजपा के नेताओं के द्वारा इस प्रकार के बयान बाजी आने वाले समय में भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैंl