राज्य स्थापना की रजत जयंती पर मुंगेली में राज्योत्सव का भव्य आयोजन

राज्य स्थापना की रजत जयंती पर मुंगेली में राज्योत्सव का भव्य आयोजन

रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत स्टेडियम में राज्योत्सव का भव्य आयोजन उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले के मुख्य आतिथ्य हुआ। विधायक मोहले ने रजत जयंती वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने नागरिकों को राज्य बनने की पृष्ठभूमि पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि पहले परिस्थितियां कठिन थी। छत्तीसगढ़ राज्य बनने से पहले मध्यप्रदेश राज्य में शामिल था, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने 01 नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश राज्य से अलग कर छत्तीसगढ़ राज्य बनाया। उस समय हमारा राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क कई मामले में हम काफी पीछे था, लेकिन राज्य बनने के बाद स्थिति बदली और हम आज विकास की दिशा में आगे बढ़ते हुए मिसाल बन रहे हैं। 25 वर्षों में हमारा छत्तीसगढ़ ऊर्जा से भरपूर युवावस्था में पहुंच चुका है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क विकास के सभी आयामों में हमारा जिला बेहतर प्रगति कर रहा है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें जनसंपर्क, पुलिस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आदिवासी विकास विभाग, विद्युत, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, उद्योग आदि विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा एवं उपलब्धियों को दर्शाया गया। विधायक मोहले सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सभी स्टॉलों का अवलोकन किया और अधिकारियों द्वारा दी जा रही जानकारी की सराहना की। साथ ही पात्र एवं जरुरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। 

कार्यक्रम में मुंगेली विधायक मोहले एवं अतिथियों ने हितग्राहियों को सामग्री वितरण कर लाभान्वित किया। उन्होंने मत्स्य पालन विभाग के अंतर्गत 05 हितग्राहियों को आइस बॉक्स एवं महाजाल, आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत 04 हितग्राहियों को मोची पेटी एवं औजार, कृषि विभाग अंतर्गत 04 हितग्राहियों को निःशुल्क पावर स्प्रेयर, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चार हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति अंतर्गत 10 हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपए का चेक, उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत 05 हितग्राही, श्रम विभाग अंतर्गत 02 हितग्राही, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत 04 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 05 हितग्राही, सीएसईबी अंतर्गत 05 हितग्राहियों को सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना प्रमाण पत्र, खेल विभाग अंतर्गत 10 अधिकारियों को बॉक्सिंग किट वितरण कर लाभान्वित किया गया। 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, जनपद पंचायत मुंगेली अध्यक्ष रामकमल सिंह परिहार, जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, पूर्व विधायक विक्रम मोहले सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।