गुल्लक तोड पैसे लेकर पहुचे कलेक्टर के पास अधिकारियों ने ताली बजाकर किया उत्साहवर्धन
amjad khan
शाजापुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा विश्व जुझ रहा है और गरीब परिवारों पर इसकी वजह से आर्थिक संकट भी मंडराने लगा है। ऐसे में मुख्यमंत्री राहत कोष में समाजसेवियों द्वारा दान भी दिया जा रहा है। जरूरतमंदों को संकट की इस घड़ी में राहत देने के लिए शाजापुर के एक मासूम ने अपना गुल्लक तोडक़र उसकी राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई है। शहर के विजय नगर में रहने वाले 12 वर्षीय युवराज पाठक पिता महेंद्र पाठक मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और कलेक्टर डॉ वीरेंद्रसिंह रावत को अपने गुल्लक को तोडक़र उसमें जमा करीब 2 हजार रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए सौंपी। बालक के इस सराहनीय कार्य की कलेक्टर डॉ रावत और वहां मौजूद सभी अधिकारियों ने ताली बजाकर प्रशंसा की। युवराज ने बताया कि आज देश के लोग मुसीबत से गुजर रहे हैं, ऐसे में उनकी जितनी मदद की जा सकती है करना चाहिए। युवराज ने बताया कि वे मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा कराने के लिए अपने रिश्तेदार और दोस्तों को भी प्रेरित करेंगे।
प्रदेश में कोरोना नियंत्रण और बचाव के लिए महत्वपूर्ण नंबर जारी
प्रदेश में कोरोना नियंत्रण और बचाव कार्य के लिए राज्य स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम्स एवं कॉल सेंटर के नंबर जारी किए गए हैं। ये नंबर आम लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकते हैं। सीएम हेल्पलाईन 181 वर्तमान में कोरोना के लिए उपयोग, स्वास्थ्य हेल्पलाईन 104 नंबर और इसी प्रकार राज्य बाहर फंसे हुए मध्यप्रदेश के निवासी मदद की जरूरत होने पर फोन नंबर 2411180 पर सम्पर्क कर किया जा सकता है। वहीं मध्यप्रदेशवासी मदद की जरूरत पडऩे पर वॉट्सऐप मैसेजिंग नंबर 8989011180 पर सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही नि:शुल्क भोजन के लिए फूड हेल्पलाईन 18002332797 पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिलों में दवाओं की उपलब्धता संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी के सिलसिले में टेलीफोन नंबर 2660662 एवं 8827667718 पर सम्पर्क किया जा सकता है। अधिक दाम पर सामग्री की बिक्री की शिकायतें टेलीफोन नंबर 8885248877 पर की जा सकती है।