रेलवे यात्रियों को राहत, अब दो घंटे 40 मिनट में सहरसा से राघोपुर पहुंच जाएंगे यात्री

सहरसा
सहरसा से आसनपुर कुपहा का सफर डेमू स्पेशल ट्रेन से पौने तीन घंटे में तय होगा। वहीं दो घंटे 40 मिनट में सहरसा से राघोपुर स्टेशन ट्रेन से पहुंच जाएंगे। सरायगढ़ का सफर दो घंटे 10 मिनट में पूरा होगा। सहरसा से शनिवार से नियमित रूप से चलने वाली डेमू स्पेशल ट्रेन (05516) सुबह 6.45 बजे खुलकर सुबह 8.55 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी।
सरायगढ़ से सुबह साढ़े नौ बजे खुली डेमू स्पेशल 10.05 बजे आसनपुर कुपहा हॉल्ट पहुंचेगी। आसनपुर कुपहा से डेमू दिन के 10.50 बजे खुलकर 11.25 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी। सरायगढ़ से दिन के साढ़े 11 बजे डेमू ट्रेन खुलकर 12 बजे राघोपुर पहुंचेगी। राघोपुर से 12.45 बजे ट्रेन खुलकर 1.15 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी। वहीं सरायगढ़ से दोपहर 1.20 बजे ट्रेन खुलकर साढ़े तीन बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।
रेलवे ने सहरसा-सुपौल के बीच चलने वाली एक जोड़ी ट्रेन का विस्तार आसनपुर कुपहा तक किया है। वहीं दूसरा नंबर जारी करते एक-एक डेमू ट्रेन सरायगढ़-आसनपुर कुपहा और राघोपुर के लिए नियमित चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि सुपौल से शुक्रवार को आसनपुर कुपहा और फिर उसी डेमू ट्रेन को राघोपुर के बीच उदघाटन स्पेशल बनाकर परिचालित किया गया। यह ट्रेन देर शाम साढ़े छह बजे के करीब सहरसा स्टेशन पहुंची। ट्रेन को लेकर सहरसा के मुख्य लोको निरीक्षक एस. सी. झा, गार्ड संजीव कुमार, चालक सुशील कुमार सुमन और सहायक चालक रौशन रूपेश लेकर गए थे।