यूपी के पांच IAS और एक पीसीएस अफसर का तबादला, जानिए किसे कहां मिली तैनाती 

यूपी के पांच IAS और एक पीसीएस अफसर का तबादला, जानिए किसे कहां मिली तैनाती 

लखनऊ 
राज्य सरकार के निर्देश पर पांच आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी के तबादले किए गए हैं। कुमार हर्ष को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव और पवन कुमार गंगवार को सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाया गया है। सचिव एलडीए का पद काफी समय से खाली चल रहा था। आनंद वर्धन को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बाराबंकी से मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद, ईशान प्रताप सिंह को मुख्य ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बरेली से एसडीएम सदर से श्रावस्ती का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। प्रेम रंजन सिंह विशेष सचिव सिंचाई से उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, मृदुल चौधरी मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद से उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण बनाया गया है। कुमार हर्ष को सीडीओ श्रावस्ती से विशेष सचिव मुख्यमंत्री और पवन कुमार गंगवार विशेष सचिव चीनी उद्योग से सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाया गया है।