मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की मुख्यमंत्री आज करेंगे समीक्षा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल और इंदौर में बनाए जा रहे मेट्रो रेल ट्रेक के निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे। इस दौरान नगरीय विकास विभाग के अधिकारी उन्हें मेट्रो के काम पूरे होने को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी देंगे। साथ ही इसके लिए फंडिंग और भूमि अधिग्रहण व अन्य तकनीकी व व्यवहारिक दिक्कतों के बारे में भी सीएम चौहान को अवगत कराया जाएगा। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में इस पर चर्चा होगी। सरकार चाहती है कि इसके निर्माण के लिए जो टाइमलाइन तय की गई है, उसके पहले काम पूरा कराया जाए। इसके पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यान्ह भोजन योजना की राशि का रसोईयों और बच्चों के खाते में अंतरण भी किया। सीएम की जिलों में मौजूद बच्चों और रसोइयों से इस दौरान वर्चुअल संवाद भी कराया गया। मुख्यमंंत्री आज मंत्रालय में जनप्रतिनिधियों से भी मिलने वाले हैं।