महाराज अग्रसेन जयंती समारोह आज से

महाराज अग्रसेन जयंती समारोह आज से


ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा महाराज अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सेवा सप्ताह का शुभारंभ 11 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे शिंदे की छावनी स्थित एक होटल में किया जाएगा। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने बताया कि सेवा सप्ताह में पत्रकार, डॉक्टर, पुलिकर्मी, दूध व सब्जी आदि के विक्रेता, सफाईकर्मी समेत अन्य कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। 12 अक्टूबर को डॉक्टर सम्मान समारोह होगा। इसके लिए शनिवार को एक बैठक का आयोजन सिटी प्लाजा शिंदे की छावनी पर आयोजित की गई। बैठक में मुकेश सिंघल, दिलीप अग्रवाल, अनिल गर्ग, महेंद्र अग्रवाल, शौर्य अग्रवाल, अनिल अग्रवाल सहित अनेक लोग शामिल हुए।