प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती: चौधरी

जबलपुर
मुखिया मुख सों चाहिए, खान पान को एक पालै पोसै सकल अंग, तुलसी सहित विवेक

इस दोहे को चरितार्थ करते हुए 35  वर्ष की शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त तत्कालीन कमिश्नर एवं सचिव मध्य प्रदेश शासन महेश चंद चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम परिवार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में अधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा कि शासकीय सेवक की कार्य करने की छमता से  अधिकारियों को बल प्राप्त होता है  सुयोग कर्मचारी की कार्य करने की कार्य कुशलता निपुणता देखी जाती है और  प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती।

मेहनत और लगन के दम पर उसे मंजिल मिल जाती है। नौकरी पाने का लक्ष्य केवल  सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन हो जाना नहीं है। एक श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका निभाने उद्देश्य होना चाहिए। समारोह में  कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के प्रतिनिधि के रूप में कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम से श्री ललित ग्वालवंशी  उमाशंकर अवस्थी प्रमोद कपाड़िया दीपक अहिरवार सुशील तिवारी अनिल मरावी  आदि स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल एवं रुक रुद्राक्ष की माला पहनाकर श्री महेश चंद्र चौधरी का सम्मान किया