दलदल में फंसे हाथी के बच्चे को सुरक्षित निकाला

दलदल में फंसे हाथी के बच्चे को सुरक्षित निकाला


गरियाबंद। गुरवार की रात से दलदल फंसे हाथी के बच्चे को वन विभाग की टीम ने गांव वालों की मदद से उसे बाहर निकाला है। उसे फिलहाल जंगल में नहीं छोड़ा गया है। बताया जाता है कि रात में हाथियों का दल जिले के फिगेश्वर वन परिक्षेत्र के बनगवा जंगल मे विचरण कर रहा होगा। भारी वर्षा के कारण जंगल में कई स्थानों पर कीचड युक्त दलदल की स्थिति निर्मित हो गई है जिसके चलते हाथी का यह बच्चा उसी दलदल में फंस गया। ग्रामीणों का कहना है कि पहले हाथियों के दल ने इस बच्चे को दलदल से बाहर निकालने का प्रयास किया होगा। सफलता नहीं मिलने वे चिंघाड?े लगे। उनकी चिंघाड?े की आवाज से ही ग्रामीण दहशत में आ गए। बाद में जिस दिशा से चिंघाड?े की आवाज आ रही थी ग्रामीण उसी दिशा में गते तो देखा कि हाथी का छोटा बच्चा दलदल में फंसा है और हाथियों का दल दूर में खडा है। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन अधिकारी एस एस तिवारी ने मौके पर पहुंच कर देखा और डीएफओ मंयक अग्रवाल को जानकारी दी मौके पर डीएफओ भी तत्काल पहुंचे।

पचास साठ की संख्या मे डीएफओ के साथ वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित हुए ,डीएफओ ने दलदल से नन्है हाथी को निकालने के एक भी वदीर्धारी जवान को नही भेजा। हाथी को दलदल से बाहर निकालने चार ग्रामीणों को दलदल में उतारा। फटाखे फोड़कर पहले  हाथी दल को मौके से भगाया गया और इसके बाद रेसक्यू कर हाथी के बच्चे को बाहर सुरक्षित निकाला। नन्हें हाथी को ले जाने के लिऐ मादा हाथी नही पहुंचे है।