टीआई की चोरी गई कार लावारिस हालत में मिली

कोरबा
दो दिन पूर्व टीआई की चोरी हुई कार शनिवार को लावारिस हालत में सड़क किनारे मिली जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस कार को लेकर आ गई। उल्लेखनीय है कि टीआई की वैगनआर को अज्ञात चोर मुड़ापार स्थित गैरेज से चोरी कर फरार हो गये। कार चोरी होने की रिपोर्ट टीआई ने मानिकपुर पुलिस सहायता केन्द्र में 10 सितंबर को दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के पुलिस द्वारा कार की तलाश की जा रही थी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम तरदा मार्ग पर सफेद रंग की वैगन आर लावारिस हालत में खड़ी है कार के दरवाजे भी खुले हुए हैं। सूचना पाकर पुलिस उस स्थान पर पहुंची और बरामद कर लिया। कार की बरामदगी के साथ ही आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चोर किन हालातों में वाहन को छोड़ भागे यह पुलिस के लिये अभी भी जांच का विषय बना हुआ है।