खुद को ‘कर्वी गर्ल’ की तरह पेश करना पसंद करती हैं स्कारलेट
लंदन
टेलीविजन पर्सनेलिटी स्कारलेट मोफात खुद को ‘कर्वी गर्ल’ की तरह पेश करना पसंद करती हैं। वेबसाइट ‘द सन डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, यहां एक पुरस्कार समारोह के दौरान, 29 वर्षीया स्कारलेट ने अपनी बॉडी के महत्व के बारे में बात की। वह अक्सर अपने वजन को लेकर आलोचना में रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने कव्र्स को पसंद करना सीख लिया है, मैं एक सूट में खुद को छिपाती थी और अब मैंने सोचा ऐसा नही, मैं ऐसा क्यों करूं इसलिए मैंने सबकुछ दिखाने के बजाय ये ड्रेस पहनी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपनी बॉडी को स्वीकार कर लिया है और मैं अपने कव्र्स के साथ खुश हूं और मुझे ये अच्छे लगते हैं। मैं कर्वी गल्र्स को पेश कर रही हूं और यह बहुत अच्छा है।’’
bhavtarini.com@gmail.com 
